सबौर में जाम में घंटों फंसी रही एंबुलेंस
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु सहित सबौर इलाके में मंगलवार को घंटों जाम लगा रहा. देर शाम तक जगदीशपुर रोड पर भी गाड़ियां टस से मस नहीं हो पा रही थी. पिछले एक सप्ताह से विक्रमशिला सेतु रोड जाम का संकट झेल रहा है. राजेंद्र सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन रोके जाने से उधर की अधिकतर गाड़ियों का दबाव भी विक्रमशिला सेतु पर पड़ गया है.
वहीं सबौर में एंबुलेंस को भी घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. तीन दिन पहले भी सबौर में लगे जाम में एंबुलेंस के फंस जाने से एक घायल की मौत हो गयी थी. फिर भी प्रशासन की ओर से जाम को लेकर गंभीरता नहीं दिखायी गयी. जाम से निबटने के लिए पुलिस सहित जिला प्रशासन स्तर से कई प्रस्ताव बनाये गये, निर्णय लिये गये, व्यवस्थाएं बनीं, तरकीबें इस्तेमाल की गयीं, लेकिन कुछ दिनों तक लागू होने के बाद सभी की हवा निकल गयी.
खराब वाहन को निकाला, तो हाइवा का टूट गया गुल्ला: शाम के वक्त खराब हुए वाहनों को निकाला ही गया था कि करीब छह बजे बीच सेतु पर एक हाइवा का गुल्ला टूट गया. इस वजह से दोबारा जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जाम में करीब आधा दर्जन एंबुलेंस और बसें फंसी रहीं. इसकी वजह से कई यात्रियों की ट्रेनें छूटीं तो कई के जरूरी काम फंस गये. सबौर में जाम में करीब तीन एंबुलेंस फंसी रही. पर उनकी मदद के लिये कोई सामने नहीं आया.