भागलपुर : विक्रमशिला सेतु लगातार दूसरे दिन बुधवार सुबह से ही जाम लगा रहा. जाम की वजह से एक ही रही छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान को आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़. एक दिन पूर्व ही परेशानी झेल चुकने के बाद लोगों ने दूसरे दिन यह आस जतायी थी कि लगने वाले जाम और उसके कारणों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से तैयारी की गयी होगी. लेकिन दूसरे दिन बुधवार को भी कोई व्यवस्था नहीं दिखी.
सड़क किनारे अपनी वाहनों को खड़ी कर सवारी चढ़ाने और उतारने वाले वाहन चालकों का कहना था कि उनके लिये किसी भी प्रकार की पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे में वे कहां जाकर अपने वाहनों की पार्किंग करें. दिनभर सेतु पर ही अपने वाहनों को खड़ी कर टेंपो, मैजिक और बस चालक लोगों को चढ़ाते उतारते दिखे. वहीं, जाम से निपटने के लिए चंद पुलिसकर्मियों को सेतु पर तैनात किया गया था. सेतु पर तैनात पुलिसकर्मियों का कहना था कि सभी जवानों और अफसरों को विसर्जन ड्यूटी में लगा दिया गया है. उन्हें केवल यह निर्देश दिया गया है कि सेतु पर वाहनों को न लगने दिया जाये. लेकिन अफसरों की गैर मौजूदगी में वाहन चालक सिपाहियों और होमगार्ड जवानों की एक न सुन रहे थे. दिनभर उनकी मनमानी की वजह से सेतु पर जाम लगा रहा.