गौतम वेदपाणि, भागलपुर : मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के बाद यहां पर लगे 6 हजार से अधिक पेड़ हटाये जायेंगे. ग्रीन फिल्ड एरिया में बनने वाले 60 मीटर चौड़ी व 122 किलोमीटर लंबी सड़क पर लगे पेड़ को मशीन की सहायता से उखाड़ कर दूसरी जगह लगाया जायेगा. जल्द ही इस बाबत टेंडर जारी किये जायेंगे.
Advertisement
फोरलेन सड़क : 6000 पेड़ मशीन से दूसरी जगह किये जायेंगे शिफ्ट
गौतम वेदपाणि, भागलपुर : मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के बाद यहां पर लगे 6 हजार से अधिक पेड़ हटाये जायेंगे. ग्रीन फिल्ड एरिया में बनने वाले 60 मीटर चौड़ी व 122 किलोमीटर लंबी सड़क पर लगे पेड़ को मशीन की सहायता से उखाड़ कर दूसरी जगह लगाया जायेगा. जल्द ही […]
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार, अब देश में किसी भी जगह पर पेड़ को काटना कानूनन जुर्म है. जरूरत के अनुसार, पेड़ को जड़ से उखाड़ कर दूसरी जगह लगाया जा सकता है. ऐसे में मुंगेर मिर्जाचौकी फोनलेन बनने से पहले ही सभी पेड़ को उखाड़ कर सड़क किनारे ही लगा दिये जाएंगे. पेड़ की शिफ्टिंग की प्रक्रिया मुंगेर व भागलपुर जिले में होगी.
भागलपुर में 89 गांव के पेड़ दूसरी जगह होंगे शिफ्ट : नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच सड़क का निर्माण करेगी. एनएचएअाइ प्रशासन के पास पेड़ को शिफ्ट करने की जिम्मेदारी है.
कुल 92 मौजा में जमीन का अधिग्रहण होना है. भागलपुर जिले में फोरलेन की लंबाई 95 किलोमीटर है और इस परियोजना की कुल लंबाई 120 किलोमीटर है. भागलपुर में 89 गांव में भू अर्जन कर यहां से पेड़ हटाया जायेंगे. जबकि पड़ोसी जिला मुंगेर में 25 किलोमीटर के भाग में भू-अर्जन 32 गांवों में होगा.
ट्रिपल आइटी व बीएयू परिसर से शिफ्ट होंगे पेड़ : शहर के कई अटके प्रोजेक्ट को भी निर्माण स्थल पर लगे पेड़ शिफ्ट करने का निर्देश वन विभाग ने दिया है.
शहर में बनने वाले सॉफ्टवेयर पार्क, ट्रिपल आइटी परिसर, बीएयू में भवन निर्माण भी अपने परिसर में लगे पेड़ को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी में हैं. मामले पर ट्रिपल आइटी के निदेशक प्रो अरविंद चौबे ने बताया कि मुंगेर मिर्जाचौकी तक बनने वाले फोरलेन से 6 हजार पेड़ शिफ्ट होंगे. जो एजेंसी एनएच से पेड़ हटायेगा, उसी एजेंसी से ट्रिपल आइटी परिसर में 30 पेड़ शिफ्ट कराने के लिए संपर्क किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement