नवगछिया (भागलपुर) : नवगछिया पुलिस जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र स्थित विक्रमशिला सेतु पथ पर जगतपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह 7:52 बजे अपराधियों ने कांग्रेस नेता सह खरीक उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद तुलसीपुर निवासी गौरव राय के बड़े भाई कुमार ऋतुध्वज राय उर्फ सोनू को गोलियों से भून डाला.
अपराधियों ने सोनू राय को दौड़ा दौड़ा कर गोली मारी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों ने करीब आठ चक्र गोलियां चलायी, जिसमें चार गोलियां सोनू राय को लगी हैं.
घटनास्थल पर लोगों की आवाजाही से विक्रमशिला सेतु मार्ग पर सुबह से ही जाम लग गया. नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, नवगछिया की एसपी निधि रानी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की़ पुलिस ने हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताया है. नवगछिया की एसपी निधि रानी ने कहा कि पुलिस ने मुरली राय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी अपराधियों को चिह्नित कर चुकी है. किसी को छोड़ा नहीं जायेगा.