14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाथनगर विधानसभा क्षेत्र : बाढ़ व सिंचाई के संकट पर वोट की राजनीति, इस बार गंगोता-मुस्लिम वोटरों पर होगी नजर

भागलपुर : नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री सुधा श्रीवास्तव चार बार चुनाव जीतीं. तीन बार चुनचुन यादव भी विधायक रहे. इस बार सामाजिक समीकरण में गंगोता व मुस्लिम मतदाताओं के निर्णायक वोट होंगे. बाढ़ का कहर झेल रहे नाथनगर में अंदर-ही-अंदर सभी दावेदार अपनी रणनीति बना रहे हैं. इस बार मैदान में कोई पूर्व […]

भागलपुर : नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री सुधा श्रीवास्तव चार बार चुनाव जीतीं. तीन बार चुनचुन यादव भी विधायक रहे. इस बार सामाजिक समीकरण में गंगोता व मुस्लिम मतदाताओं के निर्णायक वोट होंगे. बाढ़ का कहर झेल रहे नाथनगर में अंदर-ही-अंदर सभी दावेदार अपनी रणनीति बना
रहे हैं. इस बार मैदान में कोई पूर्व विधायक या सांसद नहीं हैं. कुछ प्रत्याशियों का राजनीति से पुराना वास्ता रहा है, इसलिए वे निकाय चुनाव के रास्ते से होकर विधान सभा तक जाने की चाहत रख रहे हैं.
बाढ़ के कारण वोटरों में गुस्सा भी है, इसलिए कुछ उम्मीदवार बाढ़ पीड़ितों के बीच जाने से कतरा रहे हैं, लेकिन जाति पर केंद्रित रहे इस सीट का चुनावी गणित अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. नाथनगर गंगोता राजनीति का प्रमुख केंद्र रहा है. यहां सबसे अधिक अतिपिछड़ी जाति में आने वाली गंगाेता की आबादी है. दूसरे नंबर पर मुस्लिम वोटर हैं. पिछले दो चुनाव में अजय मंडल यहां से विधायक होते आये हैं. इस बार वो सांसद हैं.
कुल 18 उम्मीदवार
इस सीट पर कुल 18 ने नामांकन पर्चा भरा है. मुख्य लड़ाई जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल और राजद की राबिया खातून के बीच है. हिंदुस्तान आवाम माेर्चा (हम) से अजय कुमार राय, भाकपा के सुधीर शर्मा, माकपा के मनोहर मंडल, बसपा की डॉली कुमारी, भादपा के दयाराम मंडल, रासपा (सेक्यूलर) के रंजन कुमार श्रीवास्तव, डॉ अशोक कुमार, जयकर पासवान, अभय कुमार, बीरबल कुमार, पवन कुमार साह, मो मंजर आलम, दीपक कुमार, रणजीत कुमार चाैबे, राजू यादव भी मैदान में डटे हैं.
मुद्दा : बाढ़ व सिंचाई के संकट पर वोट की राजनीति
नाथनगर विस क्षेत्र आज भी कई गंभीर समस्याओं से उबर नहीं पाया है. पहले से जो संकट यह इलाका झेलता रहा है, हर साल खासकर दियारा के इलाके में बाढ़ की त्रासदी लाखों की आबादी झेलती है. बैरिया, हरिदासपुर, गोसाईंदासपुर, शंकरपुर आदि इलाके के लोगों का घर कमोबेश हर साल बाढ़ में डूब जाता है. हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो जाती है. दूसरी ओर सुखाड़ की मार अलग. सिंचाई के संकट से परेशान किसानों को यहां की नदियों ने भी साथ छोड़ दिया है.
वर्ष विधानसभा सदस्य पार्टी
– 1967-69 के झा इंडियन नेशनल कांग्रेस
– 1969-72 चुनचुन प्रसाद यादव भारतीय जनता संघ
– 1972-77 चुनचुन प्रसाद यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस
– 1977-80 सुधा श्रीवास्तव जनता पार्टी
– 1980-85 तालिब अंसारी इंडियन नेशनल कांग्रेस
– 1985-90 चुनचुन प्रसाद यादव लोक दल
– 1990-95 सुधा श्रीवास्तव जनता दल
– 1995-2000 लुत्फर रहमान जनता दल
– 2000-05 सुधा श्रीवास्तव समता पार्टी
– 2005-10 सुधा श्रीवास्तव जदयू
– 2010-15 अजय कुमार मंडल जदयू
– 2015-19 अजय कुमार मंडल जदयू
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel