ट्रक के धक्के से गैस सिलिंडर फटा
18 लोग झुलसे, भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में चल रहा इलाज
नवगछिया (भागलपुर) : क्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक जयमंगल टोले के पास गुरुवार को दिन के 11 बजे ट्रक के नीचे बाइक सवार आ गया, जिससे उस पर लदा गैस सिलिंडर फट गया और ट्रक में आग लग गयी. साथ ही बाइक भी जल गयी.
हादसे में एक महिला जिंदा जल गयी और एक बच्चे की मौत हो गयी. साथ ही वहां मौजूद 11 लोगों झुलस गये. घायलों का इलाज जेएलएनएमसीएच, भागलपुर में चल रहा है. हादसे में दो ट्रक और तीन बाइकें भी धू-धू कर जल गये. मृत महिला की पहचान खगड़िया जिले के बेलदौर थाने के चौढ़ली गांव की बीबी फातिमा के रूप में हुई है.
मृत बच्चा इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता निवासी सूदन मंडल का पुत्र नीतीश कुमार था. छोटी परवत्ता गांव निवासी राजीव कुमार घायल है. सिलिंडर ब्लास्ट से फैली आग की चपेट में आने से खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के धोबिया निवासी गनीरज शर्मा व बेलदौर के ही मो जाकिर की बाइक जल गयी. दोनों सवार भी गंभीर रूप से झुलस गये हैं.
ऐसे हुआ भीषण हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छोटी परवत्ता निवासी राजीव कुमार जयमंगल टोला स्थित गैस एजेंसी से सिलिंडर लेकर गांव के ही नीतीश कुमार के साथ बाइक से लौट रहा था. जयमंगल टोले के पास ही नवगछिया से भागलपुर जा रहे आटा व सूजी लदे ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया.
इसी दौरान सिलिंडर फट गया, जिससे ट्रक में आग लग गयी. भागने के चक्कर में ट्रक ने फिर दो बाइकों को धक्का मार दिया़ देखते-ही देखते बाइक आग की चपेट में आ गयी़ इससे बाइक पर बैठी महिला जिंदा जल गयी़