भागलपुर :जोगसर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक स्थित फल दुकान के पास गुरुवार शाम कार में बैठी एक वृद्ध महिला के हाथों से पैसों से भरा पर्स छीन लिया और फरार हाे गये. वृद्ध महिला और उनके बेटे ने चंद मिनट पहले ही खलीफाबाग चौक स्थित यूनाइटेड बैंक से दो लाख रुपयों की निकासी की थी.
Advertisement
कार में बैठी वृद्ध महिला से दो लाख की छिनतई
भागलपुर :जोगसर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक स्थित फल दुकान के पास गुरुवार शाम कार में बैठी एक वृद्ध महिला के हाथों से पैसों से भरा पर्स छीन लिया और फरार हाे गये. वृद्ध महिला और उनके बेटे ने चंद मिनट पहले ही खलीफाबाग चौक स्थित यूनाइटेड बैंक से दो लाख रुपयों की निकासी की […]
पैसों की निकासी कर वे लोग तिलकामांझी लाल बाग कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे थे. लौटते वक्त फल खरीदने के लिए वे लोग घंटाघर चौक पर लगने वाले फल दुकान के पास रुके थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने झपटमारी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जोगसर और कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल सहित बैंक पहुंच मामले की जांच में जुट गये. पुलिस को घटनास्थल पर अपराधियों का गिरा मोबाइल भी मिला है.
गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे तिलकामांझी के लालबाग कॉलोनी निवासी रिटायर्ड पीडब्लूडी अभियंता आरके झा की पत्नी प्रेमा देवी और उनका सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटा वरुण कुमार झा युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से पैसों की निकासी करने के लिए गये थे.
बैंक स्थित प्रेमा देवी के खाते से दो लाख रुपये निकासी के बाद वे लोग निकल गये. वह अपनी कार में बैठकर घर की ओर जाने लगे. कार उनका ड्राइवर मोहन चला रहा था. उनका बेटा आगे की सीट पर और प्रेमा देवी गाड़ी की पिछली सीट पर बैठी थी. इसी दौरान वे लोग फल खरीदने के लिए घंटाघर चौक स्थित सुधा डेयरी बूथ के पास रुके. उनका बेटा गाड़ी से उतरकर फल खरीदने के लिए चला गया. जैसे ही उनका बेटा गाड़ी से उतरा कि एक बाइक पीछे से आयी और पिछली सीट के पास खिड़की के बगल में रुक गयी. बाइक पर पीछे बैठा युवक उतरकर खिड़की के पास आया और उसने हाथ कार की खिड़की से भीतर डालकर महिला के हाथों से पैसों से भरा पर्स छीन लिया.
पर्स छीनने के बाद उक्त युवक बाइक पर बैठ गया और बाइक पर बैठे दोनों युवक कचहरी चौक की तरफ भागने लगे. यह देख कार के ड्राइवर ने फौरन कार स्टार्ट किया और बाइक सवार अपराधियों का पीछा करने लगा. पर तेज रफ्तार का फायदा उठाकर बाइक सवार अपराधी कचहरी चौक के बाद किस दिशा में चले गये यह ड्राइवर नहीं देख पाया. इसके बाद महिला कचहरी चौक पर ही उतरकर जोर-जोर से शोर मचाने लगी. महिला जोगसर थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement