भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित संस्कृत कॉलेज के सामने 25 मार्च को गैस एजेंसी कर्मियों से 14.29 लाख रुपये लूट मामले में नामी डकैत कन्हैया यादव गिराेह के एक गुर्गे सनोज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सनोज ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं उसने घटना में अपने गिरोह […]
भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित संस्कृत कॉलेज के सामने 25 मार्च को गैस एजेंसी कर्मियों से 14.29 लाख रुपये लूट मामले में नामी डकैत कन्हैया यादव गिराेह के एक गुर्गे सनोज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सनोज ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
वहीं उसने घटना में अपने गिरोह के सरगना कन्हैया यादव समेत मिथिलेश और पप्पू के शामिल होने की भी बात कही है. इसके अलावा सनोज ने गैस एजेंसी कर्मी के कन्हैया से अच्छे संबंध होने का भी खुलासा किया है. इस बात की जानकारी सिटी एसपी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी.
सिटी एसपी एसके सरोज ने बताया कि 25 मार्च को नाथनगर के साई बाबा गैस एजेंसी के दो कर्मी 14.29 लाख रुपये लेकर भगत सिंह चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से दो बाइक से चार अपराधी आये. जिसमें एक बाइक सवार ने उन्हें पहले घेर लिया, तभी पीछे से आयी एक दूसरी बाइक ने उन्हें पीछे से धक्का मार कर गिरा दिया और पिस्टल सटाकर उनके पास मौजूद पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर सनोज यादव को मधुसूदनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. जिसने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. साथ ही उसने घटना में शामिल तीन अन्य अपराधी का भी नाम बताया.
घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच और कार्रवाई के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. जिसमें सिटी डीएसपी राजवंश सिंह समेत नाथनगर थानाध्यक्ष मो जनीफउद्दीन, इशाकचक थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष राम एकबाल यादव, हबीबपुर थानाध्यक्ष अली साबरी, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, ललमटिया थानाध्यक्ष बबलू कुमार, डीआइयू प्रभारी संजय सत्यार्थी और डीआइयू शाखा के सिपाही राकेश कुमार शामिल थे. सिटी एसपी ने बताया कि जल्द ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी कर लूट की रकम की बरामदगी कर ली जायेगी.