भागलपुर : भागलपुर से नवगछिया के बीच पिछले चार दिनों से जबरदस्त जाम लग रहा है. विक्रमशिला सेतु से लेकर कुरसेला तक पिछले चार दिनों से ट्रकों की कतार सड़क के दोनों ओर लगी है. गंभीर रूप से बीमार लोगों को भागलपुर लाने में परेशानी हो रही है. सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को भी फंसना पड़ा. सोमवार को विक्रमशिला सेतु से लेकर कुरसेला तक भयानक जाम की जद में था. विक्रमशिला सेतु पर भी सैकड़ों वाहन चार से पांच घंटे तक जाम में फंसे रहे.
बासुकीनाथ से आ रहे नारायणपुर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव देर शाम 5:00 बजे जैसे ही भागलपुर की ओर से पुल पर पहुंचे उनका वाहन जाम में फंस गया. रात 11 बजे तक उनका वाहन बीच पुल पर ही था. एक दुल्हा को भी पैदल पार करना पड़ा. पूछने पर कहा कि अब कभी भागलपुर नहीं आना है.