35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेमोंस्ट्रेटर के घर से लूट के मामले में नौकरानी हिरासत में

भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के मशाकचक स्थित केएन गांगुली रोड इलाके में बुधवार की देर रात बीएन कॉलेज के डेमाेस्ट्रेटर अनुपम आनंद वर्धन के घर हुई लूट मामले में पुलिस ने नौकरानी की भूमिका संदिग्ध पायी है. पुलिस ने नौकरानी मीना खातुन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. शुक्रवार को […]

भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के मशाकचक स्थित केएन गांगुली रोड इलाके में बुधवार की देर रात बीएन कॉलेज के डेमाेस्ट्रेटर अनुपम आनंद वर्धन के घर हुई लूट मामले में पुलिस ने नौकरानी की भूमिका संदिग्ध पायी है. पुलिस ने नौकरानी मीना खातुन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

शुक्रवार को पुलिस ने घटनास्थल की जांच डाॅग स्क्वॉयड से करायी. हालांकि जांच में पुलिस को कुछ ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है. सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने भी घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जांच की.
बुधवार की रात डेमाेस्ट्रेटर के घर में अपराधियों ने घर में मौजूद नौकरानी को गनप्वाइंट पर रखकर घर से 15 लाख से भी अधिक आभूषण लूट लिए थे. इस दौरान मकान मालिक अनुपम आनंद वर्धन अपनी पत्नी के साथ घर को नौकरानी के हवाले कर हाजीपुर में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिये गये थे. गुरुवार को वापस पहुंच घर के मालिक ने नौकरानी के द्वारा बताये गये घटना के आधार पर लूट का केस दर्ज करवाया था. हालांकि गुरुवार को घटनास्थल की जांच को पहुंची पुलिस ने घर में जिस तरह से दरवाजों को तोड़ा गया और केवल जिन अलमारी में गहने रखे गये थे, उन्हें ही तोड़ा गया था.
पुलिस ने नौकरानी के घटना में शामिल होने का संदेह जताया था. लेकिन प्राथमिकी में नाम नहीं होने की वजह से पुलिस ने जांच में आने तक नौकरानी की गिरफ्तारी से रुकी थी. मामले में जांच में नौकरानी की भूमिका संदिग्ध पाये जाने के बाद शुक्रवार को जोगसर पुलिस ने मीना खातुन को हिरासत में ले लिया. जहां देर रात तक महिला पुलिस की मौजूदगी में जोगसर थाना में ही उससे पूछताछ होती रही. वर्धन के अनुसार कुछ दिन पहले ही लुटेरे बेटे मो छोटू का बेल कराने के नौकरानी ने उनसे पैसे मांगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें