बार काउंसिल अॉफ इंडिया व स्टेट बार काउंसिल को ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रेषित
Advertisement
मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन
बार काउंसिल अॉफ इंडिया व स्टेट बार काउंसिल को ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रेषित रामगढ़ :बार काउंसिल अॉफ इंडिया के निर्देश पर सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में रामगढ़ अधिवक्ता संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने की. बैठक में 11 सूत्री मांगों पर विचार- विमर्श किया […]
रामगढ़ :बार काउंसिल अॉफ इंडिया के निर्देश पर सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में रामगढ़ अधिवक्ता संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने की. बैठक में 11 सूत्री मांगों पर विचार- विमर्श किया गया. अधिवक्ता सामूहिक रूप से जुलूस के रूप में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे आैर 11 सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से पीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश वीसी चौधरी को साैंपा.
बार काउंसिल अॉफ इंडिया व स्टेट बार काउंसिल को ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रेषित की गयी. ज्ञापन में केंद्रीय बजट में पांच हजार करोड़ अधिवक्ताओं के लिए आवंटित करने, अधिवक्ताओं व उनके आश्रितों को लिए 20 लाख की बीमा करने, अधिवक्ताओं को भारत के सभी बड़े अस्पतालों में सभी बीमारियों के लिए फ्री इलाज का व्यवस्था करने, नये अधिवक्ताओं को पांच वर्ष तक प्रतिमाह दस हजार मानदेय देने, पेंशन योजना के तहत पुराने अधिवक्ताओं को 50 हजार पेंशन, मृत अधिवक्ताओं के परिवार के आश्रितों को पेंशन प्रदान करने, 65 वर्ष से पूर्व जिन अधिवक्ताओं का निधन होता है,उनके परिजनों को पेंशन देने, अधिवक्ता सुरक्षा नियम को संसद में पास कराने की मांगें शामिल हैं.
बैठक व जुलूस में रामगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष झलकदेव महतो, महासचिव सीताराम महतो, शंभु प्रसाद, हरकनाथ महतो, संजीव कुमार, शंभु तिवारी, चंद्रिका सिंह, गुलाबचंद्र अग्रवाल, रंजन कुमार सिन्हा, द्वारिका महतो, रामजी प्रसाद, ज्योति कुमारी, मीना देवी, अनिता बाला, सीमा चौधरी, सतीश पाठक, मोइन आरफी, अमर महतो, प्रकाश मुंडा, सुनील वर्मा, नौशाद आलम, नौशाद अहमद, अनुज गुप्ता, ऋषि महतो, हेमंत कुमार, सुधांशु कुमार, मनोरंजन प्रसाद, राजू अग्रवाल, मो इशरार, चंदन कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement