शाहकुंड : थाना क्षेत्र की मकंदपुर पंचायत के एसबीआइ के हरपुर गांव स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के दो संचालकों और उनके एक सहयोगी पर नौ खाताधारकों ने छह लाख रुपये गबन की प्राथमिकी शाहकुंड थाना में दर्ज करायी है.
Advertisement
शाहकुंड : हरपुर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर छह लाख के गबन की प्राथमिकी
शाहकुंड : थाना क्षेत्र की मकंदपुर पंचायत के एसबीआइ के हरपुर गांव स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के दो संचालकों और उनके एक सहयोगी पर नौ खाताधारकों ने छह लाख रुपये गबन की प्राथमिकी शाहकुंड थाना में दर्ज करायी है. मकंदपुर गांव की सकुना देवी ने 88 हजार रुपये और अन्य आठ खाताधारकों ने संचालक मुंगेर […]
मकंदपुर गांव की सकुना देवी ने 88 हजार रुपये और अन्य आठ खाताधारकों ने संचालक मुंगेर निवासी ललन कुमार और बेलथू गांव के इसके दो सहयोगियों पर लाखों की राशि गबन करने का आरोप लगाया है. इस ग्राहक सेवा केंद्र में हरपुर, बेलथू, मकंदपुर, पुरानी खेरही व कसवा खेरही गांव के लाेगों ने पैसे जमा किया हैं.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि केंद्र का संचालक और इसके दो सहयोग पैसे जमा और निकासी करने के बाद लिंक फेल होने का बहाना बनाकर पावती रसीद नहीं देते थे. पैसे निकासी के समय दो बार अंगूठे का निशान लिया जाता था और पैसे नहीं होने का बहाना बना दो दिन पैसे देने की बात कही जाती थी.
इसी दौरान संचालक द्वारा ग्राहकों के खाते से हेराफेरी की जाती थी. खाताधारकों का कहना है कि सैकड़ों खाताधारकों के खाते से लगभग 50 लाख रुपये की हेराफेरी की गयी है. धांधली की शिकायत करने पर पदाधिकारी जांच के बाद संचालक को क्लीन चीट दे देते थे. अब खाताधारक शाहकुंड मुख्य बाजार स्थित एसबीआइ शाखा में पैसे के लिए चक्कर काट रहे हैं.
पेट काट बचाये थे पैसे लुट गयी वर्षों की कमाई
ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसे जमा करने वाले ज्यादातर लोग मजदूर वर्ग के हैं. कई लोग परदेश से कमा कर पैसे घर भेजते थे. यहां उनकी पत्नियां पेट काट कर बचत करती थीं और भविष्य के लिए पैसे यहां जमा करती थीं. इनकी वर्षों की कमाई लुट गयी. ज्यादातर महिला खाताधारकों के पैसे गायब हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement