भागलपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर डाक विभाग ने डाक टिकटों की प्रदर्शनी कराने का फैसला लिया है. टिकटों की प्रदर्शनी दो दिवसीय होगी. कार्यक्रम की तिथि 15 एवं 16 फरवरी निर्धारित है. यह कार्यक्रम तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में होगा. इसमें राज्यभर के बहुत सारे फिलाटेलिस्ट शिरकत करेंगे.
डाक टिकट प्रदर्शनी में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से भाग लेने वाले फिलाटेलिस्ट के द्वारा महात्मा गांधी की स्मृतियों पर जारी डाक टिकटों को प्रदर्शित किया जायेगा. गांधी दर्शन का भी आयोजन होगा. डाक अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि डाक टिकटों का संग्रह करना एक शौक है. हर डाक टिकट से कुछ न कुछ जानकारी प्राप्त होती है. हर डाक टिकट के पीछे कुछ न कुछ कहानी छिपी होती है. डाक टिकटों का संग्रह करना विश्व के लोकप्रिय शौक में एक है. इस दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से भाग लेने वाले फिलाटेलिस्ट द्वारा महात्मा गांधी की स्मृतियों पर संग्रह किये गये ज्ञानवर्धक, रोचक डाक टिकटों को प्रदर्शित किया जायेगा.
प्रदर्शनी में समाज सेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थान के साथ कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी विषय पर पत्र लेख प्रतियोगिता, क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. प्रदर्शनी में भागलपुर, बांका, मुंगेर व कटिहार जिले के 50 से ज्यादा विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.