28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : मालवाहक जहाज चलाने के लिए बनेगा प्लेटफॉर्म

भागलपुर : एनएच-80 पर मालवाहक जहाज के परिचालन को लेकर सोमवार को कवायद शुरू हुई, जब अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के उप निदेशक प्रशांत कुमार ने डीएम प्रणव कुमार से मुलाकात की. प्राधिकरण के उपनिदेशक ने मालवाहक जहाज परिचालन को लेकर आवश्यक नदी किनारे प्लेटफॉर्म बनाने व नदी में परिचालन की अनुमति का प्रस्ताव दिया. डीएम […]

भागलपुर : एनएच-80 पर मालवाहक जहाज के परिचालन को लेकर सोमवार को कवायद शुरू हुई, जब अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के उप निदेशक प्रशांत कुमार ने डीएम प्रणव कुमार से मुलाकात की. प्राधिकरण के उपनिदेशक ने मालवाहक जहाज परिचालन को लेकर आवश्यक नदी किनारे प्लेटफॉर्म बनाने व नदी में परिचालन की अनुमति का प्रस्ताव दिया. डीएम ने मामले में सहमति दे दी है. प्लेटफॉर्म निर्माण को लेकर जमीन को चिह्नित करने व काम शुरू कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

मालवाहक जहाज के परिचालन होने से एक साथ 20 ट्रक को गंगा पार किया जा सकता है. एक से डेढ़ घंटे से अधिक समय में एक बार ट्रक को पार करने की कार्रवाई हो जायेगी. साथ ही नदी के किनारे बने प्लेटफॉर्म से ट्रकों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण पर भी विचार होगा.
यह हुई थी चर्चा. कहलगांव से तीनटंगा करारी के बीच मालवाहक जहाज चलाने की चर्चा पिछले दिनों शुरू हुई थी. एनएच-80 पर मिर्जाचौकी की तरफ से आनेवाले गिट्टी से लदे ट्रक को विक्रमशिला सेतु के बजाय जहाज से गंगा पार कराने की चर्चा हुई, ताकि सड़क व सेतु पर ओवरलोड को कम किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें