भागलपुर : फरक्का बराज के दूसरे चरण की मरम्मत को लेकर नया ट्रैफिक प्लान लागू हो गया. जाम से निजात दिलाने के लिए उक्त प्लान 25 जनवरी से प्रभावी होगा. नये निर्देश में नवगछिया-मिर्जाचौकी रूट पर सुबह छह से 10 बजे व शाम 4 से 6 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. नवगछिया से मिर्जाचौकी की ओर जानेवाले भारी वाहनों के लिए दो अलग-अलग समय के लिए दो अलग-अलग रूट तय हुआ है.
Advertisement
नवगछिया-मिर्जाचौकी रूट : सुबह छह से 10 बजे व शाम 4 से 6 बजे तक नहीं चलेंगे भारी वाहन
भागलपुर : फरक्का बराज के दूसरे चरण की मरम्मत को लेकर नया ट्रैफिक प्लान लागू हो गया. जाम से निजात दिलाने के लिए उक्त प्लान 25 जनवरी से प्रभावी होगा. नये निर्देश में नवगछिया-मिर्जाचौकी रूट पर सुबह छह से 10 बजे व शाम 4 से 6 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. नवगछिया […]
इस रूट पर ट्रक के चलने को लेकर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीपीओ को जिम्मेदारी दी गयी है. उन्हें क्षेत्र में चयनित स्थान पर वाहनों का ठहराव व परिचालन सुनिश्चित करना होगा. नियम का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालक पर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है.
जाम से निजात दिलाने के लिए बुधवार को डीएम, एसएसपी व एसपी नवगछिया स्तर से अहम बैठक हुई. ट्रैफिक व्यवस्था पर मंथन के बाद संयुक्तादेश निकला, इसमें नये ट्रैफिक प्लान में मिर्चाचौकी से नवगछिया को लेकर परिचालन का समय तय हुआ. उक्त रूट पर भारी वाहनों का परिचालन शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक होगा.
दो वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरेंगे वाहन : नवगछिया से मिजौचौकी जाने के लिए भारी वाहन को अलग-अलग समय में दो वैकल्पिक मार्ग दिये गये हैं. इसमें पहला मार्ग नवगछिया से सबौर-घोघा कहलगांव होकर मिर्जाचौकी तक भारी वाहन सुबह 10 से शाम चार बजे तक चलेंगे. शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नवगछिया से मिर्जाचौकी रूट पर ट्रक गोराडीह-सन्हौला-महगामा से होकर जायेगी.
फरक्का बराज के दूसरे चरण की मरम्मत को लेकर नया ट्रैफिक प्लान
डीएम की अध्यक्षता में एसएसपी व अन्य पदाधिकारियों ने की अहम बैठक
ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर मंथन के बाद देर शाम निकला संयुक्तादेश
मिर्चाचौकी से नवगछिया रूट पर भारी वाहनों का शाम 6 से रात 12 बजे तक होगा परिचालन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement