30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बजे तक शहर में फंसे रहे ट्रक

भागलपुर : नो एंट्री की समय सीमा का बाद भी गुरुवार को दोपहर दो बजे तक शहर में ट्रक फंसे रहे. रजौन से लोहिया पुल, तिलकामांझी, विक्रमशिला सेतु, नवगछिया व कुरसेला तक 70 किलोमीटर लंबा ट्रकों का रेला बुधवार रात 11 बजे से गुरुवार दोपहर दो बजे तक 15 घंटे तक लगा रहा. लोहिया पुल […]

भागलपुर : नो एंट्री की समय सीमा का बाद भी गुरुवार को दोपहर दो बजे तक शहर में ट्रक फंसे रहे. रजौन से लोहिया पुल, तिलकामांझी, विक्रमशिला सेतु, नवगछिया व कुरसेला तक 70 किलोमीटर लंबा ट्रकों का रेला बुधवार रात 11 बजे से गुरुवार दोपहर दो बजे तक 15 घंटे तक लगा रहा. लोहिया पुल से विक्रमशिला सेतु के बीच हर चौक चाैराहों पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहा.
सड़क के एक लेन पर ट्रक खड़ा रहा. वहीं आधी सड़क होकर दोनों ओर से ऑटो, कार, बाइक, साइकिल व राहगीर किसी तरह आगे निकलते रहे. ट्रकों को बाहर निकालने के लिए अलीगंज, गुड़हट्टा चौक, लोहिया पुल, पटलबाबू रोड, घंटाघर चौक, कचहरी चौक, घूरनपीरबाबा चौक, तिलकामांझी चौक, जेल रोड, जीरोमाइल चौक, विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ तक पुलिस जगह जगह मशक्कत करती रही. छोटे वाहनों को हर चौक चौराहें पर काफी देर खड़े रखकर ट्रकों को आगे बढ़ाया गया.
इस कारण सड़क व फुटपाथ पर हजारों वाहनें आगे बढ़ने की होड़ में उलझते रहे. दोपहर ढाई बजे तक ट्रकों का तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल चौक की ओर निकलते देखा गया. जाम की स्थिति कजरेली, मुस्लिम स्कूल समपार, तातारपुर, कोतवाली, नयाबाजार, आदमपुर चौक व घूरनपीर बाबा चौक तक बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें