9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला सेतु पर 20 टन से अधिक भार वाले वाहनों पर रोक

अंकित आनंद, भागलपुर : फरक्का पुल के मरम्मतीकरण की वजह से विक्रमशिला सेतु पर बढ़े भारी वाहनों के लोड को लेकर सरकार भी गंभीर है. मामले में राज्य सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के उप सचिव के द्वारा पत्र भेजकर विक्रमशिला पुल पर भारी वाहनों के परिचालन की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है. […]

अंकित आनंद, भागलपुर : फरक्का पुल के मरम्मतीकरण की वजह से विक्रमशिला सेतु पर बढ़े भारी वाहनों के लोड को लेकर सरकार भी गंभीर है. मामले में राज्य सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के उप सचिव के द्वारा पत्र भेजकर विक्रमशिला पुल पर भारी वाहनों के परिचालन की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है.
इधर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने भी विक्रमशिला सेतु पर बढ़े भारी वाहनों के लोड को लेकर पुलिस और प्रशासन को पत्र लिखा था. इसमें 20 टन से अधिक भार वाले वाहनों के विक्रमशिला सेतु पर परिचालन को वर्जित करने की तैयारी की जा रही है.
विक्रमशिला सेतु पर बढ़े भारी वाहनों के परिचालन को लेकर एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में जोर शोर से ओवरलोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा 20 टन से अधिक भार वाले वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिये पुलिस और प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है.
बता दें कि इसी संदर्भ में जिले में अभियान के तहत विगत एक सप्ताह में विभिन्न थाना पुलिस द्वारा 100 से अधिक ओवरलोड वाहनों को जब्त कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.
कितने ओवरलोड वाहन हुए जब्त
27 दिसंबर 2018 – 14
28 दिसंबर 2018 – 15
31 दिसंबर 2018 – 24
1 जनवरी 2019 – 15
2 जनवरी 2019 – 6
फरक्का पुल पर बढ़े भारी वाहनों के लोड और इस वजह से लगने वाले जाम को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है. भारी वाहनों काे कंट्रोल करने के लिये एसडीपीओ, निरीक्षकों, थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों को आेवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. बिहार राज्य पुल निगम द्वारा भेजा गया पत्र भी मिला है. इस पर कार्रवाई की जायेगी.
आशीष भारती, एसएसपी
विक्रमशिला सेतु पर पुलिसकर्मियों के लिए बनेगा शेड
विगत कुछ दिनाें से विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम के लिए स्थायी तौर पर पुल पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया है. इसके लिये एसएसपी ने विभिन्न संगठनों से शेड बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है. गुरुवार को व्यवसायियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने शेड बनाने के लिए व्यवसायी सहित सामाजिक संगठनों को भी आगे आने को कहा है. इसमें ठंड और गर्मी के दिनों में पुलिसकर्मी रह सकेंगे. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को पुल पर उपयुक्त जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है.
आज मुख्य सचिव करेंगे जाम की समीक्षा
फरक्का पुल मरम्मतीकरण की वजह से भागलपुर विक्रमशिला सेतु पर बढ़े भारी वाहनों के लोड और भागलपुर से लेकर कटिहार और खगड़िया तक लगने वाले जाम को लेकर मुख्य सचिव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा करेंगे. भागलपुर एनआइसी में होनेवाले वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी मौजूद रहेंगे.
वहीं भागलपुर सहित कटिहार, खगड़िया और फरक्का(मुर्शिदाबाद) के लिये यह कांफ्रेंसिंग बुलायी गयी है. भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि वीडियो कांफेंसिंग के दौरान उत्पन्न हो रही समस्याओं और उसके लिये की जा रही कार्रवाई का जिक्र किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें