28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम के आगे व्यवस्था बौनी दिन भर जूझते रहे लोग

नवगछिया : नवगछिया में जाम के आगे व्यवस्था पूरी तरह से बौनी नजर आ रही है. पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जाम की समस्या का निदान नहीं हो रहा है. बुधवार को भी विक्रमशिला सेतु व सेतु पथ पर दिन भर जाम की स्थिति रही. नवगछिया जीरोमाइल से कुरसेला तक दिन भर […]

नवगछिया : नवगछिया में जाम के आगे व्यवस्था पूरी तरह से बौनी नजर आ रही है. पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जाम की समस्या का निदान नहीं हो रहा है. बुधवार को भी विक्रमशिला सेतु व सेतु पथ पर दिन भर जाम की स्थिति रही. नवगछिया जीरोमाइल से कुरसेला तक दिन भर लोग जाम से जूझते रहे.
15 किलोमीटर तक नवगछिया से कुरसेला की ओर ट्रकों की कतारें लगी थीं. एक हजार से अधिक ट्रक 24 घंटे से जाम में फंसे थे. 24 घंटे में महज 10 किलोमीटर की दूरी तय कर पाये थे. देर शाम कुरसेला पार कर पूर्णिया की ओर बढ़ पाये थे. दूसरी तरफ राजमार्ग पर रंगरा से लेकर कुर्सेला तक परिचालन दिन भर वनवे था.
लेकिन, रंगरा की ओर से मकंदपुर चौक आते ही वाहन भीषण जाम में फंस जा रहे थे. नवगछिया से भागलपुर लोग दो से ढाई घंटे में सफर तय कर रहे थे. यह संयोग ही था कि मंत्री अश्विनी चौबे का काफिला चाप हाट जाने के दौरान जाम में नहीं फंसा. कारण में जाम में नहीं फंसा.
15 जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात : जाम से निबटने के लिए नवगछिया पुलिस ने रंगरा चौक से जाह्नवी चौक तक 15 स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की है. नवगछिया के थानाध्यक्ष लालबहादुर ने कहा कि पुलिस बल की कमी के कारण यातायात का एक्शन प्लान नहीं बन पा रहा है. इसके लिए वरीय पदाधिकारी प्रयासरत है जल्द ही समस्या का निदान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें