Advertisement
नहीं दुरुस्त हो पाये छठ घाट, मिट्टी भराई का काम आधा-अधूरा, गंगा तट पर पहुंचने के लिए सीढ़ियों का अभाव
कहलगांव : एक दिन बाद महापर्व छठ का पहला अर्घ होगा. लेकिन, शहर के प्रमुख घाटों को दुरुस्त नहीं किया जा सका है. नगर सरकार ने दो नवंबर से 35 सफाई कर्मियों को लगाकर घाटों की सफाई का काम शुरू कराया था. शुक्रवार से मजदूरों की संख्या घटा कर 20 कर दी गयी. यानी 12 […]
कहलगांव : एक दिन बाद महापर्व छठ का पहला अर्घ होगा. लेकिन, शहर के प्रमुख घाटों को दुरुस्त नहीं किया जा सका है. नगर सरकार ने दो नवंबर से 35 सफाई कर्मियों को लगाकर घाटों की सफाई का काम शुरू कराया था. शुक्रवार से मजदूरों की संख्या घटा कर 20 कर दी गयी. यानी 12 दिनों में 390 मजदूरों ने काम किया, लेकिन घाटों को सुरक्षित नहीं बनाया जा सका है.
सीढ़ी घाट पर मिट्टी भर कर गड्ढों को भरा गया है, लेकिन इसके आजू-बाजू घाटों की स्थिति अब भी दयनीय है. गड्ढे भरने का काम अधूरा ही है. इन घाटों पर नीचे उतरने के लिए सीढ़ीनुमा स्टेप नहीं बनाये गये हैं.
सीढ़ी घाट व चारो धाम के अगल-बगल के घाट खतरनाक : शहर के पास सीढ़ी घाट से लेकर चारो धाम के बीच के गंगा तट खतरनाक हो गये हैं. इन घाटों पर भारी भीड़ जुटती है. ठीक से घाटों को समतल नहीं किया गया है. घट तक पहुंचने का रास्ता नहीं बना है. वहीं सीढ़ी घाट के बायीं ओर का स्थल भी ठीक नहीं किया गया है. वार्ड 01 के पुराने श्मशान घाट पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है.
इस घाट पर सफाई का काम भी ठीक से नहीं हो पाया है. घाटों की सफाई व रोशनी की व्यवस्था को लेकर नपं के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद अरविंद कुमार सिंह, पार्षद अक्षय कुमार सिंह, मनोज चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता,अखिलेश वर्मा, पूर्व पार्षद श्याम कुमार मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता सावर्णी मधुकर, सुजीत मिश्रा लगे हुए हैं.
आज चलेगा छठ घाटों पर सफाई अभियान : रविवार को एसडीओ सुजय कु सिंह व एएसपी दिलनवाज अहमद ने छह घाटों का निरीक्षण किया. दोपहर बाद बीडीओ सह नपं के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी विजय सौरभ व सीओ मोइद्दीन ने घाट पहुंचकर पार्षदों के साथ विचार विमर्श कर कई काम कराने का निर्देश दिया.
सोमवार को नपं, स्थानीय प्रसाशन और सामाजिक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ काली घाट से लेकर चारों धाम-सती घाट तक सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. घाट पर नपं, प्रशासन, सूचना संप्रेषण केंद्र व मेडिकल कैंप खोलने का भी निर्णय लिया गया. गंगा में बैरिकेडिंग लगाने की भी बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement