Advertisement
न हमने अस्पताल को लंका कहा और न ही आपको कहा था मंथरा…हमें माफी दे दो
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल की मेट्रन के सामने शनिवार को नर्स बुलबुल और सूपून लिखित आवेदन के साथ आयी. दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमने कभी भी अस्पताल को लंका और आपको मंथरा नहीं कहा है. सारी राजनीति सविता की रची हुई है, हमें मोहरा बनाया गया है. नर्स सविता […]
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल की मेट्रन के सामने शनिवार को नर्स बुलबुल और सूपून लिखित आवेदन के साथ आयी. दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमने कभी भी अस्पताल को लंका और आपको मंथरा नहीं कहा है. सारी राजनीति सविता की रची हुई है, हमें मोहरा बनाया गया है. नर्स सविता ने हमें ग्रुप से जोड़ा.
इसके बाद क्या-क्या लिखा गया इसकी जानकारी हमें नहीं है. ऐसी गलती फिर कभी नहीं होगी. लिखित आवेदन मिलने के बाद अब मेट्रन नये सिरे से जांच में जुट गयी है. दूसरी ओर मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद नर्सों में हड़कंप है. इनकी परेशानी और बढ़ती नजर आ रही है, क्योंकि अधीक्षक ने भी अनुशासनहीन नर्सों पर हर हाल में कार्रवाई करने की बात कही है.
वहीं शनिवार को दस और नर्स की पहचान हुई, जिसके बाद अब कार्रवाई की तलवार 70 नर्सों पर लटकने लगी है. इस बीच अब जोड़-तोड़ का भी प्रयास शुरू हो गया है. सूत्रों की मानें तो तबादला रुकवाने के लिए कुछ नर्स पटना से भी पैरवी करा रही हैं. दूसरी ओर अब अस्पताल प्रबंधन कार्रवाई की तैयारी में लग गया है. इस बीच सूत्रों की मानें तो इन नर्स के स्कूल के बारे में भी पता लगाया जायेगा. यहां बहाल नर्स ने इस कार्य के लिए किस तरह का प्रशिक्षण लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement