- सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेला गया पहला मैच
- पेनाल्टी गोल से कटिहार की टीम ने जीता मैच
Advertisement
कटिहार ने भागलपुर को 1-0 से किया पराजित
भागलपुर : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट के भागलपुर जोन के पहले मैच में बुधवार को कटिहार किंग ने भागलपुर बॉम्बर्स को 1-0 से हरा दिया. मैच भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेला गया. कटिहार टीम ने कड़े संघर्ष व रोमांचक मुकाबले में भागलपुर टीम को मैच के निर्धारित 60 मिनट के अंदर एक पेनाल्न्टी […]
भागलपुर : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट के भागलपुर जोन के पहले मैच में बुधवार को कटिहार किंग ने भागलपुर बॉम्बर्स को 1-0 से हरा दिया. मैच भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेला गया. कटिहार टीम ने कड़े संघर्ष व रोमांचक मुकाबले में भागलपुर टीम को मैच के निर्धारित 60 मिनट के अंदर एक पेनाल्न्टी गोल की मदद से पराजित कर दिया. दूसरे हाफ के अंतिम क्षण में कटिहार टीम को पेनाल्टी मिला था. टीम के खिलाड़ी गोपाल कुमार ने गोल दागकर टीम को निर्णायक विजय दिलायी.
खेल के शुरुआती दौर से ही कटिहार टीम का दबदबा रहा. भागलपुर टीम के खिलाड़ियों ने चार शानदार मूव बनाये. लेकिन गोल पोस्ट से टकरा कर गेंद वापस आ गयी. एक घंटे तक चले मुकाबले में मैच में उतार-चढ़ाव होता रहा. आखिरकार भागलपुर डी-क्षेत्र में फॉल खेले जाने पर कटिहार टीम को पेनाल्टी लेने का मौका दिया गया. पहले हाफ में गलत खेले जाने पर कटिहार टीम के सात नंबर जर्सी के विकास कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया.
मैच में निर्णायक की भूमिका मो सलाम, सतीश कुमार, देव राज कुमार, अजय कुमार ने निभायी. गोल करने के लिए कटिहार टीम के खिलाड़ी गोपाल कुमार को प्रायोजक एसबीपी विद्या विहार मंदिर कटिहार के प्रशांत विक्रम ने दो हजार नकद राशि देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप जला कर किया गया.
मैत्री क्रंस्ट्रक्शन से आये विजय आनंद व कटिहार एसबीपी विद्या मंदिर से आये प्रशांत विक्रम ने मैदान पर दोनों टीमों से परिचय लिया. मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. इस मौके पर प्रभात खबर के यूनिट हेड श्याम बथवाल, संपादक जीवेश रंजन सिंह, विज्ञापन प्रबंधक शैलेंद्र पांडे, प्रसार प्रबंधक नवनीत शर्मा, साकेत कुमार, अमित कुमार, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement