Advertisement
25 अक्तूबर से भारी वाहनों का शुरू होगा परिचालन
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु से अभी भारी वाहन नहीं चलेंगे. इनका परिचालन 25 अक्तूबर से शुरू होगा. हालांकि छोटे वाहन चलते रहेंगे. बड़ी वाहनों में ट्रक, बस, ट्रैक्टर आदि पर रोक लगी रहेगी. इस मामले में डीएम को पुल निर्माण निगम विशेष कार्य प्रमंडल, खगड़िया से प्रस्ताव सौंपा है. कई कारणों से भारी वाहनों के […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु से अभी भारी वाहन नहीं चलेंगे. इनका परिचालन 25 अक्तूबर से शुरू होगा. हालांकि छोटे वाहन चलते रहेंगे. बड़ी वाहनों में ट्रक, बस, ट्रैक्टर आदि पर रोक लगी रहेगी. इस मामले में डीएम को पुल निर्माण निगम विशेष कार्य प्रमंडल, खगड़िया से प्रस्ताव सौंपा है. कई कारणों से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा कर रखी जा रही है.
विभाग के अनुसार लोड वेरिफिकेशन होना अभी बाकी है. वहीं दरार पर कैमिकल बाउंडिंग कर चिपकाया गया कार्बन प्लेट भी अभी पूरी तरह से ठोस नहीं हुआ है. यानी, मेंटेनेंस कार्य में मजबूती आने के लिए छोड़ा जा रहा है. एक्सपेंशन ज्वाइंट की ढलाई को सात दिन पूरा हो गया है. इसमें मजबूती भी आ गयी है. केवल कार्बन प्लेट के कार्य में मजबूती आना बाकी है.
आइआइटी, दिल्ली की रिपोर्ट पर सेतु का मेंटेनेंस कार्य 28 सितंबर से शुरू हुआ था, जो 15 अक्तूबर को पूरा हो गया है. इस बीच मुंबई की रीबिल्ड स्ट्रक्ट एसोसिएट ने एक्सपेंशन ज्वाइंट तोड़ कर नया लगाया है. ज्वाइंट की ढलाई करायी है. सेतु को उठा कर पोट-बियरिंग बदली है. दरार पर कार्बन प्लेट चिपकाया गया है.
छोटे वाहनों के चलने से मिली राहत
मंगलवार से सेतु पर छोटी वाहनों का चलना शुरू हो गया है. बाइक, कार आदि छोटी वाहनों के चलने से कुछ राहत मिली है. जब बड़ी वाहन चलने लगेगी, तो पूरी तरह से राहत मिलेगी. त्योहार के मद्देनजर छोटी वाहनों के गुजरने की अनुमति से बाजार की रौनक लौटने लगी है. इधर, शहर भी त्योहारी मूड में आ गया है. सड़कों पर भीड़ बढ़ने लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement