भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर मरम्मत का काम तेज गति से चल रहा है. सेतु की मरम्मत कर रही एजेंसी को 18 अक्टूबर तक का वक्त दिया गया है. मरम्मत के काम में लगे इंजीनियरों ने बताया कि तय समय से पहले सेतु के मेंटेनेंस वर्क पूरा हो जायेगा. हालांकि एजेंसी के इंजीनियरों ने पुल पर यातायात शुरू होने के सटीक तिथि के बारे में जानकारी नहीं दी.
उन्होंने बताया कि काम पूरा होने की जानकारी जिला प्रशासन काे दी जायेगी. इसके बाद जिला प्रशासन सेतु पर यातायात शुरू होने की घोषणा कर देगा. बुधवार को पिलर नंबर दो और तीन के बीच दो एक्सपेंशन ज्वाइंट को क्रंकीट से ढाल दिया गया. इसको जमने में कम से कम 5 दिन का समय लगेगा. अब पिलर नंबर चार के ज्वाइंट पर दो बियरिंग को बदलने की बारी है.