Advertisement
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पाया-02 का बदला पोट-बियरिंग
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के कई काम पूरे होने के बाद अब कुछ ही काम कराने बाकी हैं. रविवार को पाया संख्या-02 के स्पेंडेड स्पेन का एक्सपेंशन ज्वाइंट फिट करेगा. हालांकि, पाया संख्या-03 का एक्सपेंशन ज्वाइंट फिटिंग कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. सोमवार यानी, आठ अक्तूबर को दोनों एक्सपेंशन ज्वाइंट को ढाला जायेगा. […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के कई काम पूरे होने के बाद अब कुछ ही काम कराने बाकी हैं. रविवार को पाया संख्या-02 के स्पेंडेड स्पेन का एक्सपेंशन ज्वाइंट फिट करेगा. हालांकि, पाया संख्या-03 का एक्सपेंशन ज्वाइंट फिटिंग कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. सोमवार यानी, आठ अक्तूबर को दोनों एक्सपेंशन ज्वाइंट को ढाला जायेगा.
ढलाई के बाद से सात दिनों तक मजबूती के लिए छोड़ा जायेगा. मुंबई की कार्य एजेंसी रीबिल्ड स्ट्रक्ट एसोसिएट को 31 अक्तूबर तक का वक्त मिला है. कार्य एजेंसी को यहां दो साल हो गया है. इस दौरान सेतु को चार जोन में बांट कर पोट बियरिंग बदला गया है. वहीं सेतु की सड़क को उखाड़ कर बनायी. एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम करायी है.
आइआइटी, दिल्ली की रिपोर्ट पर 28 सितंबर से विक्रमशिला सेतु के पाया संख्या दो और तीन के बीच आर्टिकुलेशन (जोड़बंदी) के स्पेंडेड स्पेन में आयी दरार को ठीक कराने का काम शुरू किया है, जो नौवें दिन तक में पाया संख्या-तीन के स्पेंडेड स्पेन को उठा कर पोट-बियरिंग बदला गया है. इस हिस्से में ही एक्सपेंशन ज्वाइंट तोड़ कर नया फिट किया गया है.
पाया संख्या-02 के स्पेंडेड स्पेन उठा कर बदली गयी पोट बियरिंग
शनिवार को पाया संख्या-02 के स्पेंडेड स्पेन को हाइड्रोलिक जैक से उठाया गया. पोट-बियरिंग बदली गयी. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बियरिंग निकाला और फिर नया बियरिंग नीचे तक पहुंचाया गया. तभी इसके बदलने का काम मुमकिन हुआ. पोट-बियरिंग बदले जाने के बाद स्पेन को सुरक्षित अपने स्थान पर रख दिया गया है. पोट-बियरिंग बदले का काम कराने से पहले सेतु से लटक रहे लोहे का झूला को पाया संख्या-03 से हटा कर पाया संख्या-02 तरफ लगाया गया, जिससे की काम कराने में सहूलियत मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement