Advertisement
टेलीफोन एक्सचेंज में लगी आग
भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के टेलीफोन एक्सचेंज में रखे जेनसेट में गुरुवार रात करीब पौने आठ बजे आग लग गयी. कुछ देर के भीतर जेनसेट में लगी आग से उंची लपटें उठने लगी और देखते ही देखते पूरा जेनसेट आग की चपेट में […]
भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के टेलीफोन एक्सचेंज में रखे जेनसेट में गुरुवार रात करीब पौने आठ बजे आग लग गयी. कुछ देर के भीतर जेनसेट में लगी आग से उंची लपटें उठने लगी और देखते ही देखते पूरा जेनसेट आग की चपेट में आ गया.
घटना के तुरंत बाद एक्सचेंज के टेक्निशियनों ने जेनसेट से आने वाले बिजली के कनेक्शन को काट पूरा सर्वर बैटरी के लोड पर दे दिया. मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.इस घटना में जेनसेट जलकर खाक हो चुका था. बीएसएनएल के जीएम मुहेश कुमार ने बताया कि घटना रात करीब पौने आठ बजे की है. जब जेनसेट से स्पार्क उठने लगा. जब तक वे लोग कुछ समझ पाते जेनसेट से आग की लपटें उठने लगी.
जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी स्थानीय थाना और फायर ब्रिगेड को दी. घटना के करीब आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेट की दो दमकल गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया. उक्त जेनसेट 500 केवी का था. इस पर पूरे शहर के मोबाइल, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड तथा अन्य सेवाओं का लोड था. उन्होंने बताया कि जिस जेनसेट में आग लगी थी उसकी कीमत 20 लाख रुपये से भी अधिक थी. अन्य यंत्रों और मशीनों को चेक करने के बाद ही सही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement