जोगसर थाने में दिया आवेदन, सनहा दर्ज
Advertisement
जिप अध्यक्ष टुनटुन साह की जान को खतरा, रेकी करने का आरोप
जोगसर थाने में दिया आवेदन, सनहा दर्ज पुलिस कर रही जांच, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज भागलपुर : जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने उनके और उनके कार्यालय की रेकी करने का आरोप लगाते हुए जोगसर थाने को आवेदन दिया है. मामले में जिप अध्यक्ष ने खुद की जान काे खतरा बताते […]
पुलिस कर रही जांच, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
भागलपुर : जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने उनके और उनके कार्यालय की रेकी करने का आरोप लगाते हुए जोगसर थाने को आवेदन दिया है. मामले में जिप अध्यक्ष ने खुद की जान काे खतरा बताते हुए 2012 में अपराधियों द्वारा उन्हें गोली मारे जाने की बात को आधार बनाया है. हैरत की बात यह है कि घटना के बाद जिप अध्यक्ष ने एसएसपी को सूचना दी.
जिप अध्यक्ष टुनटुन…
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दलबल के साथ पहुंचे जोगसर थानेदार के सामने से ही सफेद रंग की गाड़ी पर बैठे उक्त अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद पूरे शहर में सफेद रंग की गाड़ियों की जांच की गयी. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
टुनटुन साह का आरोप है कि मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे चार हथियारबंद लोगों को जिप कार्यालय ट्रेजरी ऑफिस के बाहर एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार में देखा, जिसके बाद उन्हें संदेह हुआ. कुछ देर तक खुद और जिप कार्यालय में मौजूद पार्षद और कर्मियों से गाड़ी में मौजूद लोगों की गतिविधि पर नजर रखने को कहा. इसमें चारों की एक्टिविटी जिला परिषद अध्यक्ष के मुख्य गेट और पिछले बाउंड्रीवाल के आसपास देखी गयी. इस दौरान उनमें से एक व्यक्ति ने जिला परिषद अध्यक्ष के गेट पर लगे पर्दे को उठा कर झांकने का प्रयास किया. पार्षदों और कर्मियों के हरकत में आने और इस दौरान जोगसर थानाध्यक्ष के मौके पर पहुंचने पर उक्त चारों संदिग्ध लोग गाड़ी पर सवार होकर वहां से फरार हो गये.
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इलाके में मौजूद सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच के साथ तकनीकी शाखा की मदद से इलाके में लगाये गये आरोप के वक्त का टावर डंप किया जायेगा. मामले में जिप अध्यक्ष से और भी जानकारी ली जायेगी.
जदयू विधायक बीमा भारती को
मिली जान से मारने की धमकी
पटना. जदयू विधायक बीमा भारती को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें किसी ने फोन कर उस समय धमकी दी जब वे कोर्ट परिसर में थी. इसके बाद उन्होंने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. इस मामले में पूर्व विधायक शंकर सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही मंगलवार को बीमा भारती एसएसपी मनु महाराज के र्कायालय में पहुंची और उनसे केस में कार्रवाई करने का आग्रह किया. बीमा भारती धमकी भरे कॉल आने से दहशत में है. उनके बेटे की लाश हाल में ही राजेंद्र नगर के पास रेलवे ट्रैक पर मिली थी. इस संबंध में उन्होंने रेल थाने में मामला दर्ज करा रखा है.
इसी मामले में वह अपना बयान दर्ज करवाने के सिविल कोर्ट गयी थी.
बेटे की मौत केस में अभी तक नहीं हुआ है सुपरविजन : बीमा भारती ने बताया कि उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी पूर्व विधायक शंकर सिंह ने दी है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे के केस में अभी तक सुपरविजन भी नहीं हुआ है और न ही अन्य आरोपितों पर किसी प्रकार की कार्रवाई हुई है. बीमा भारती का यह भी आरोप था कि बेटे की मौत मामले की जांच के लिए पटना पुलिस की भी एक टीम बनी थी. लेकिन उस टीम ने भी कोई विशेष कार्रवाई नहीं की है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है. धमकी के संबंध में पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement