बिहपुर : जातिगत आरक्षण के विरोध में बिहपुर में भारत बंद का आंशिक असर रहा. बाजार, प्रखंड कार्यालय, बैंक, सभी कार्यालय व स्कूल-काॅलेज खुले रहे. सवर्ण सेना ने बभनगामा बाजार के पास 14 नंबर सड़क जाम कर दिया. बिहपुर थाना की पुलिस ने समझा कर जाम हटवाया. इसके बाद सवर्ण सेना ने बिहपुर बसस्टैंड के पास पहुंच कर एनएच 31 जाम कर दिया.
इस दौरान युवाओं ने जातिगत आरक्षण और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. युवाओं का कहना था हम आरक्षण के नहीं जातिगत आरक्षण का विरोध करते हैं. आरक्षण जाति नहीं आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए. यहां भी झंडापुर ओपी पुलिस ने युवाओं को समझा कर जाम हटवाया. बंद का आह्वान को देखते हुए वाहनों का परिचालन नहीं के बराबर हो रहा था.