जगदीशपुर : जगदीशपुर बाजार स्थित यूको बैंक में मंगलवार को एक महिला के 44 हजार रुपये किसी ने उड़ा लिये. महिला ने अपने खाते से 44 हजार रुपये की निकासी के लिए पर्चा भरकर जमा किया. जब पैसे लेने की उसकी बारी आयी तो पता चला कि कैश काउंटर से उसके पैसे कोई महिला ने […]
जगदीशपुर : जगदीशपुर बाजार स्थित यूको बैंक में मंगलवार को एक महिला के 44 हजार रुपये किसी ने उड़ा लिये. महिला ने अपने खाते से 44 हजार रुपये की निकासी के लिए पर्चा भरकर जमा किया. जब पैसे लेने की उसकी बारी आयी तो पता चला कि कैश काउंटर से उसके पैसे कोई महिला ने ले लिये. जिस महिला ने उसके पैसे उड़ाये, उसने भी पैसे निकासी के बहाने अपना पासबुक और खाली पर्चा काउंटर पर जमा कराया था, जिसे छोड़कर हीं वह भाग गयी थी.
मामला संज्ञान में आने के बाद जगदीशपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व गायब महिला के बैंक में छोड़े गये खाते के आधार पहले महिला का पता लगाया. फिर उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला नीतू देवी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टहसूर गांव की रहने वाली है और उसके पास से कैश काउंटर से उड़ाये गये 44 हजार रुपये में से 43 हजार पांच सौ रुपये भी बरामद हुए.
इधर पीड़ित महिला रजौन थाना क्षेत्र के धोबीडीह गांव के भिखारी दास की पत्नी रतनमाला देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया कि वह जब पैसे निकासी के लिए बैंक पहुंची तो वहां काफी भीड़ थी. भीड़ को देखते हुए कैशियर ने पैसे निकासी के लिए ग्राहकों को खाते के साथ निकासी फाॅर्म जमा करने को कहा. सभी ने पर्ची के साथ पासबुक कैश काउंटर पर जमा कर दिये. उसके बाद अपनी बारी का इंतजार करने लगी. बीच-बीच में काउंटर पर जाकर भी कैशियर से जल्दी पैसा देने को कह रही थी. करीब दो घंटे के बाद भी जब उसे पैसे नहीं दिये गये तो काउंटर पर पहुंचकर जल्द पैसा देने का अनुरोध किया. फिर अचानक कैशियर ने कहा आपको तो पैसा दे दिया गया है. यह सुनते ही महिला के होश उड़ गये. इसके बाद कैशियर ने जगदीशपुर थाने में शिकायत की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और फिर बैंक के बाकी बचे पासबुक की जांच की तो नीतू देवी नाम की महिला का पासबुक काउंटर पर मिला. उस महिला के खाते में मात्र 18 सौ रुपये ही थे. इसके बाद पुलिस ने टहसूर गांव पहुंच कर महिला को गिरफ्तार किया. पूछताछ में महिला ने बताया कि पांच सौ रुपये की उसने खारीदारी की है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला नीतू देवी को जेल भेजा जायेगा और बरामद पैसे कोर्ट में जमा कराये जायेंगे.
सीसीटीवी कैमरे से महिला का चला पता
घर पर की छापेमारी 43,500 रुपये बरामद
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टहसूर गांव की है महिला
रजौन के धोबीडीह गांव की है पीड़िता