28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : उमड़ा आस्था का सैलाब, हर जुबां पर सबका मालिक एक

संकट मोचन दरबार में दो दिवसीय साईं महोत्सव का शुभारंभ शहर के मुख्य चौराहों पर घूमी साईं बाबा की पालकी भागलपुर : शहीद भगत सिंह चौक स्थित संकट मोचन दरबार से जब रविवार को साईं बाबा की पालकी को नगर भ्रमण के लिए निकाला गया, तो पूरा शहर ने पालकी के स्वागत में उमड़ पड़ा. […]

संकट मोचन दरबार में दो दिवसीय साईं महोत्सव का शुभारंभ
शहर के मुख्य चौराहों पर घूमी साईं बाबा की पालकी
भागलपुर : शहीद भगत सिंह चौक स्थित संकट मोचन दरबार से जब रविवार को साईं बाबा की पालकी को नगर भ्रमण के लिए निकाला गया, तो पूरा शहर ने पालकी के स्वागत में उमड़ पड़ा. भक्तों ने साईं बाबा के दिये नारे सबका मालिक एक और ओम् साईं राम का उद्घोष किया. संकट मोचन दरबार भक्त समिति की ओर से दो दिवसीय साईं महोत्सव का शुभारंभ किया गया.
उत्सव के दौरान पालकी भ्रमण के पहले प्रात: आठ बजे साईं बाबा का पूजन व अभिषेक प्रधान व्यवस्थापक दिनेश चंद्र झा के संचालन में किया गया. प्रधान व्यवस्थापक महंत दिनेश चंद्र झा, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव,अध्यक्ष प्रदीप यादव, सोनी भारती आदि ने साईं बाबा की आरती की और झंडी दिखा कर साईं बाबा की पालकी को रवाना किया.
जगह-जगह हुआ स्वागत: शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर साईं बाबा की पालकी का भव्य स्वागत किया गया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी साईं बाबा के स्वागत में भक्तों व राहगीरों को शरबत, पानी, फल व अन्य प्रकार का प्रसाद वितरण किया. दीपनगर व बूढ़ानाथ चौक पर आसपास के श्रद्धालुओं ने साईं बाबा की पालकी का स्वागत किया.
आदमपुर चौक पर नर सेवा, नारायण सेवा की ओर से अध्यक्ष दिनेश मंडल के संचालन में पेयजल, शरबत व ठंडा का वितरण किया गया. इसमें गणेश, अजय मंडल, चंदन पांडेय, कारू भगत, विनोद सिंह व रंजीत झा का योगदान रहा.
रात्रि 12 बजे मनाया जन्माष्टमी: रात्रि 12 बजे संकट मोचन दरबार में भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी मनायी गयी और अखंड संकीर्तन शुरू हुआ. साईं बाबा की पालकी भ्रमण व महोत्सव में अध्यक्ष प्रदीप यादव, अरुण गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, सुधीर पांडेय, मनोज यादव, विमला देवी, सोनी भारती, आशा गुप्ता व सरदार हर्षप्रीत सिंह आदि का विशेष योगदान रहा.
महोत्सव का समापन आज: महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को सुबह 11 से शाम छह बजे तक महाभंडारा होगा. इसके बाद अखंड संकीर्तन की पूर्णाहूति होगी. इसी दौरान साईं बाबा का जागरण शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें