Advertisement
हर घर बिजली कनेक्शन का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर इंजीनियरों पर होगी कार्रवाई
भागलपुर : वीडियो कांफ्रेंस में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आर लक्ष्मणन ने विद्युत आपूर्ति अंचल, भागलपुर के इंजीनियरों को हर घर बिजली कनेक्शन योजना को लक्ष्य से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इंजीनियर योजना को समय से पहले पूरा करने की कोशिश करेंगे, तो लक्ष्य […]
भागलपुर : वीडियो कांफ्रेंस में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आर लक्ष्मणन ने विद्युत आपूर्ति अंचल, भागलपुर के इंजीनियरों को हर घर बिजली कनेक्शन योजना को लक्ष्य से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इंजीनियर योजना को समय से पहले पूरा करने की कोशिश करेंगे, तो लक्ष्य स्वत: प्राप्त हो जायेगा. लक्ष्य पूरा नहीं होता है, तो इसके जिम्मेदार इंजीनियर होंगे और उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.
उन्होंने रेवेन्यू कलेक्शन के टारगेट को पूरा करने में लगातार फेल होने पर नाराजगी जतायी है और कहा कि कलेक्शन बढ़ाये और इसके टारगेट को भी पूरा करें. एमडी के निर्देश पर डीजीएम सह सुपरिटेंडेंट इंजीनियर श्रीराम सिंह ने विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालय, मायागंज के अपने में चेंबर में इंजीनियरों की बैठक की. उन्होंने भी इंजीनियरों से कहा कि लक्ष्य का कुछ माह शेष बचा है. अभी से अगर कार्य प्रगति तेज नहीं की, तो मुमकिन नहीं होगा इसे प्राप्त करना.
उन्होंने हर घर बिजली कनेक्शन देने और राजस्व कलेक्शन बढ़ाने काे कहा है. वीडियो कांफ्रेंस में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सहित शहरी विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव गुप्ता, ग्रामीण विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार, कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट) सुनील गावस्कर व अन्य थे.
हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं
इस साल अंत तक हर घर बिजली पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं है. कार्यक्रम को 31 दिसंबर तक पूरा करने के लिए हर महीने सैकड़ों घरों में बिजली पहुंचानी होगी, जबकि अभी इस पर नहीं के बराबर काम हो रहा है. कई घरों के दूर दराज इलाकों में होने, वहां तक तार, ट्रांसफाॅर्मर, खंभों, सब-स्टेशन के लिए जरूरी सामान पहुंचाने की समस्या व ठेकेदारों की कमी इस महत्वपूर्ण योजना के लिए चुनौती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement