भागलपुर : अभी तक यही माना जा रहा है कि एनएच 80 की न केवल स्थिति सुधरेगी, बल्कि मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच एनएच-80 के समानांतर फोर लेन सड़क भी बनेगी. सड़क की स्थिति सुधरे इसके लिए एनएचएआई को हैंडओवर किया जा रहा है. पूरी तरह से हैंडओवर व टेकओवर हो जायेगा तो इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एनएचएआई की होगी. फोरलेन बनाने का काम एनएचएआई ही करेगी.
फोर लेन ग्रीन फील्ड अलायनमेंट होगा. इसमें शहर से बाहर दक्षिण में सड़क बनेगी. अहमदाबाद की सांईं कंसल्टेंट इसकी डीपीआर तैयार कर रही है. फोरलेन बनाने का काम प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज में शामिल है. वहीं विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल का डीपीआर भी पुल निर्माण निगम हेडक्वार्टर स्तर से एनएचएआइ को सौंप दिया गया है.