भागलपुर : पीजी सोशल साइंस के संकाय अध्यक्ष डॉ गिरिजा नंद सिंह का हृदय गति रुकने से दिल्ली के एक अस्पताल में शनिवार को निधन हो गया. डॉ सिंह कई वर्षो से हृदय रोग से ग्रसित थे. दो साल पूर्व वे पीजी भूगोल विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके थे. इसके अलावा डॉ सिंह आरडी एंड डीजे कॉलेज में शुरुआती दौर में शिक्षक भी रहे.
प्रतिकुलपति डॉ एके राय ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व दिल्ली इलाज के सिलसिले में गये हुए थे. उपचार के दौरान उनका निधन शनिवार को दिन के 11 बजे एक अस्पताल में हो गया. परिवार के सभी लोग दिल्ली में रहते हैं. इसलिए उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया गया. डॉ गिरिजा नंद सुलङो हुए व्यक्ति थे. पढ़ाई के क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा है. उनके निधन पर विश्वविद्यालय प्रशासन का पूरा परिवार शोक में है.