Advertisement
प्रधान व सिटी डाकघर में ऑनलाइन काम शुरू
भागलपुर : प्रधान डाकघर और सिटी उप डाकघर मंगलवार को कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआइ) से जुड़ गया और सारा काम ऑनलाइन होने लगा है. उद्घाटन डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. मौके पर डाक अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि इस सीएसआइ साॅफ्टवेयर से डाक विभाग के सभी कार्य स्पीड पोस्ट, […]
भागलपुर : प्रधान डाकघर और सिटी उप डाकघर मंगलवार को कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआइ) से जुड़ गया और सारा काम ऑनलाइन होने लगा है. उद्घाटन डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. मौके पर डाक अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि इस सीएसआइ साॅफ्टवेयर से डाक विभाग के सभी कार्य स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल, मनी ऑर्डर बुकिंग, पीएलआइ, आरपीएलआइ प्रीमियम, जमा-निकासी आदि कार्य अब सभी काउंटरों पर एक ही यूजर आइडी से होंगे. इससे समय की बचत होगी और काउंटर पर भीड़ की समस्या नहीं रहेगी.
सीएसआइ साॅफ्टवेयर को सुचारु रूप से लागू करने में डाक विभाग के सभी शाखा डाकपाल, उपडाकपाल, डाक निरीक्षक सिस्टम एडमिन व सीएसआइ टीम के सभी कर्मचारियों ने 15 दिनों तक काफी मेहनत की. सीएसआइ साॅफ्टवेयर से सभी कार्य ऑनलाइन होने से भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही आइटी आधुनिकीकरण प्रौद्योगिकी के तरफ डाक विभाग का एक अहम कदम है, जिससे ग्राहक डाक विभाग की योजनाओं के तरफ और आकर्षित होंगे. सीएसआइ साॅफ्टवेयर ग्राहक को कम समय में बेहतर सुविधा मिलेगी.
अगर कस्टमर स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री बुक करते समय अपना मोबाइल नंबर देते हैं तो लेटर पाने वालों को वितरण होने पर भेजने वाले को उसके मोबाइल में उसी समय एसएमएस आ जायेगा. उन्होंने बताया कि पूर्वी क्षेत्र बिहार (भागलपुर रीजन) में बेगूसराय, भागलपुर एवं नालंदा प्रमडल में सीएसआइ सॉफ्टवेयर पूर्ण रूप से लागू हो गया है. शुरुआती कुछ दिनों तक काम में थोड़ी गति धीमी हो सकती है. ग्राहकों से सहयोग की अपेक्षा है. मौके पर सहायक डाक अधीक्षक एसएस मंडल, डाक निरीक्षक (केंद्रीय), सिस्टम एडमिन, प्रधान डाकघर व डाक अधीक्षक कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement