भागलपुर : सरकारी स्कूलों के छात्रों को परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन के मेन्यू में बरसात के मौसम को ध्यान में रख कर बदलाव के निर्देश एमडीएम निदेशक ने जारी किया है. कहा गया है कि मेन्यू में साग, भिंडी, बैगन व पत्तागोभी समेत अन्य हरी सब्जियों से परहेज करना है. हरी सब्जियों में बारिश के बाद कीटाणु पनपने की संभावना बनी रहती है. इधर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम ने सभी प्रधानाध्यापकों से कहा है कि 60 वर्ष पूरा कर चुकी सभी रसोइया को कार्यमुक्त करना है. अगर उम्र पूरा होने के बावजूद रसोइया कार्यरत रहीं तो इसकी जवाबदेही प्रधानाध्यापक की होगी.
BREAKING NEWS
एमडीएम मेन्यू में बदलाव
भागलपुर : सरकारी स्कूलों के छात्रों को परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन के मेन्यू में बरसात के मौसम को ध्यान में रख कर बदलाव के निर्देश एमडीएम निदेशक ने जारी किया है. कहा गया है कि मेन्यू में साग, भिंडी, बैगन व पत्तागोभी समेत अन्य हरी सब्जियों से परहेज करना है. हरी सब्जियों में बारिश […]
एमडीएम की रिपोर्ट में गड़बड़ी : जिले के कई स्कूलों ने मध्याह्न भाेजन की रिपोर्ट में गड़बड़ी कर इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय कार्यालय को भेज दी है. डीपीओ एमडीएम ने ऐसे प्रधानाध्यापकों से चावल व राशि के मिलान के लिए एमडीएम योजना पंजी, बैंक बुक, व अपडेट पासबुक लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि एमडीएम की मासिक रिपोर्ट और एमआइएस के मिलान के दौरान अंकेक्षण दल द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement