जोगसर थाना क्षेत्र के हीरो सर्विस सेंटर गली में रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब हुई घटना
Advertisement
सैलरी ले लौट रही जावेद हबीब सैलून की हेयर ड्रेसर से छिनतई
जोगसर थाना क्षेत्र के हीरो सर्विस सेंटर गली में रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब हुई घटना भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी पथ स्थित हीरो सर्विस सेंटर गली में रात करीब साढ़े नौ बजे बाइकसवार स्नैचरों ने जावेद हबीब सैलून की महिला हेयर ड्रेसर सोमा दत्ता का पर्स उड़ा लिया. जिसमें […]
भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी पथ स्थित हीरो सर्विस सेंटर गली में रात करीब साढ़े नौ बजे बाइकसवार स्नैचरों ने जावेद हबीब सैलून की महिला हेयर ड्रेसर सोमा दत्ता का पर्स उड़ा लिया. जिसमें उसके वेतन के 35 हजार रुपये, स्मार्टफोन और कई अन्य सामान मौजूद थे. घटना की जानकारी पाकर जोगसर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच पीड़िता से पूछताछ कर घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
पीड़िता आसनसोल निवासी शोमा दत्ता ने बताया कि शुक्रवार रात 9 बजे काम खत्म करने के बाद उसने जावेद हबीब से अपना वेतन लिया. वेतन के 35 हजार रुपये अपने पर्स में रखकर वह सैलून से हीरो सर्विस सेंटर गली स्थित किराए के घर की तरफ पैदल आ रही थी. तभी पीछे से आए एक बाइक पर बैठे दो युवकों में से एक ने उसके कंधे पर टंगे पर्स को छीन लिया और हनुमान नगर की तरफ पतली गली होते हुए निकल गए.
जिस वक्त घटना घटी उस वक्त गली में काफी अंधेरा था और गली में एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि महिलाकर्मी अपना वेतन लेकर निकली है यह जानकारी सैलून में वेतन लेते वक्त शोरूमकर्मियों को ही थी. मामले में सैलून समेत गली में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement