22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफ्तार होगी कम, कई ट्रेनें होंगी रद्द

भागलपुर/ जमालपुर : मालदा रेल मंडल का सबसे पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम जुलाई महीने में कार्य करने लगेगा. इसे लेकर मुख्यालय मालदा द्वारा ट्रेनों के परिचालन के लिए अनेकों दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. सीआरआरआइ को फाइनल टच देने के लिए पूरे एक महीने तक काम किया जाना है. इस दौरान जमालपुर यार्ड […]

भागलपुर/ जमालपुर : मालदा रेल मंडल का सबसे पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम जुलाई महीने में कार्य करने लगेगा. इसे लेकर मुख्यालय मालदा द्वारा ट्रेनों के परिचालन के लिए अनेकों दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. सीआरआरआइ को फाइनल टच देने के लिए पूरे एक महीने तक काम किया जाना है. इस दौरान जमालपुर यार्ड लाइन पर जहां ट्रेनों की गति सीमा 15 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. कई ट्रेनें जमालपुर के बदले भागलपुर से ही संचालित की जायेगी, जबकि कुछ ट्रेनें रद्द भी कर दी गयी है.
अधिकतम गति सीमा होगी 15 किलोमीटर प्रति घंटा : मुख्यालय से प्राप्त आदेश में कहा गया है कि जमालपुर में चल रहे सीआरआरआई के फाइनल टच के लिए 24 जून से 25 जुलाई तक अलग-अलग स्टेज का ब्लॉक लिया जायेगा. जिस दिन से काम शुरू होगा उस दिन से समापन दिवस तक सिग्नल सिस्टम ब्लॉक हो जायेगा और सभी ट्रेनों का परिचालन क्लैंप के आधार पर किया जायेगा. प्रतिदिन सात से आठ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का समय पर परिचालन संभव नहीं हो पायेगा. साथ ही 8 से 10 गुड्स ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित होगा.
जमालपुर से नहीं हो पायेगा कई ट्रेनों का परिचालन
सीआरआरआई को फाइनल टच देने के क्रम में एक महीने के लिए रेल यात्रियों को कई ट्रेनें जमालपुर से नहीं मिलेगी. बल्कि उन्हें अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए या तो सुलतानगंज पहुंचना होगा अथवा दशरथपुर का रुख करना होगा. मुख्यालय से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि आगामी 24 जून से 25 जुलाई तक मालदा-जमालपुर के बीच चलने वाली 13409 अप एवं 13410 डाउन जमालपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर से ही मालदा के लिए वापस लौट जायेगी.
इसके साथ ही 53431 अप व 53432 डाउन साहिबगंज-जमालपुर सवारी गाड़ी को रद्द किया जायेगा. यह ट्रेन 13 जुलाई से 25 जुलाई तक साहिबगंज से सुलतानगंज के बीच ही चलेगी. 73427 अप 73428 डाउन, 73421अप एवं 73422 डाउन, 73425 अप तथा 73426 डाउन जमालपुर किऊल जमालपुर डीएमयू पैसेंजर 24 जून से किऊल और दशरथपुर के बीच ही चलेगी. इन ट्रेनों में चलने वाले लोको पायलट एवं गार्डों को सुलतानगंज में रेस्ट रूम की व्यवस्था करायी जायेगी.
कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी ब्रह्मपुत्र मेल
मुख्यालय मालदा से बताया गया है कि आगामी 24 जून से 25 जुलाई तक इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदल दिये जायेंगे. 13023 अप एवं 13024 डाउन हावड़ा गया एक्सप्रेस, 13133 अप एवं 13134 डाउन सियालदह मुगलसराय एक्सप्रेस, 53041 अप और 53042 डाउन हावड़ा जयनगर सवारी गाड़ी तथा 53043 अप एवं 53044 डाउन हावड़ा राजगीर तेज सवारी गाड़ी का परिचालन इस दौरान आसनसोल, झाझा और किऊल होकर होगी.
वहीं 14055 अप एवं 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल तथा 15648 अप एवं 15647 डाउन गुवाहाटी लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कटिहार बरौनी रूट से होगा. 13419 अप एवं 13420 डाउन भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस 13 जुलाई से 25 जुलाई तक जमालपुर नहीं पहुंचेगी बल्कि रतनपुर से मुंगेर होते हुए रेल पुल क्रॉस कर बरौनी की ओर से मुजफ्फरपुर जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें