भागलपुर : प्रभात खबर की टीम बचपन बचाओ अभियान के चौथे पड़ाव पर शुक्रवार को नवयुग विद्यालय पहुंची. स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तकरीबन 400 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वक्ताओं ने कहा कि बच्चों और अभिभावकों को मिलकर उलझनों को दूर करना होगा. अभिभावकों को अपने बचपन को याद करना होगा, ताकि हरेक ऐसे चीजों पर पाबंदी नहीं लगायें, जिससे उनका बचपन खराब हो. उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा सीखने की जरूरत है. खेलकूद में भी सीख सकते हैं. आगे उन्होंने कहा कि अभी की शिक्षा बाजार पर आधारित है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन व जीविकोपार्जन आधारित कम है. इसी से बच्चों को दिक्कतें आ रही है. हालांकि बच्चों को एडजस्ट करने और टाइम का मैनेजमेंट करना होगा. अभियान के एक्सपर्ट के रूप में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सहयोगी और सर्वोदय आंदोलन में भागीदारी निभाने वाले अमरनाथ भाई एवं गरीब-बेसहारा बच्चों के जीवन को संवारने वाली वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ सुजाता चौधरी थे. प्रभात खबर के स्थानीय संपादक जीवेश रंजन सिंह ने मां के रोटी बनाने के मैनेजमेंट से प्रेरणा लेने की अपील की और कहा कि रोटी की तरह खुद को सेको. पढ़ाई के हरेक विषय को सीखो. नवयुग विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा, वरिष्ठ शिक्षक प्रेमचंद झा ने भी बच्चों को संबाेधित किया. मंच का संचालन निरंजन दुबे ने किया.
यह भी पढ़ें-
शातिर महिला ने दिया झांसा, कहा- PM वाला 15 लाख खाते में आने वाला है, उसके बाद ठग लिए लाखों और हो गयी…