23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीर कुंवर सिंह किसी जाति या संप्रदाय के नहीं

भागलपुर : जिले के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की 160 वीं जयंती पर विविध आयोजन हुए. कहीं संगोष्ठी हुई, कहीं प्रभात फेरी निकाली गयी, तो कहीं सभा कर वीर कुंवर सिंह के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला गया. वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद के तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह चौक जीरोमाइल […]

भागलपुर : जिले के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की 160 वीं जयंती पर विविध आयोजन हुए. कहीं संगोष्ठी हुई, कहीं प्रभात फेरी निकाली गयी, तो कहीं सभा कर वीर कुंवर सिंह के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला गया. वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद के तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह चौक जीरोमाइल में विजयोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय सिंह ने की. उन्होंने कहा कि राष्ट्र नायक वीर कुंवर सिंह ने किसी जाति या संप्रदाय के लिए नहीं, बल्कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. वीर कुंवर सिंह युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं. भागलपुर शहर का यह सौभाग्य है कि शहर में प्रवेश करते ही हमें ऐसे वीर महापुरुष के दर्शन होते हैं. वीर कुंवर सिंह के विचारों एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है.
इससे पहले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर सीमा साहा ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण होगा. जिला परिषद् अध्यक्ष टुनटुन साह ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी देश के सभी लोगों के लिए प्रेरणा व ऊर्जा प्रदान करने वाली है. वीर कुंवर सिंह की जीवनी से हरवंशमणि सिंह ने अवगत कराया.
वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद के उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने लोगों का स्वागत करते हुए मंच से आग्रह किया कि हम सभी लोग मिल कर भागलपुर में महाराणा प्रताप और भामा शाह की भी प्रतिमा स्थापित करें. डॉ अच्युत कुमार सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, प्रो रेवती रमण सिंह, राजकुमार, राघवेंद्र सिंह, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ प्रीति शेखर आदि ने भी लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन रोशन सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने किया.
फहराया राष्ट्रीय ध्वज, की आतिशबाजी
इस दौरान उपस्थित लोगों ने ‘बाबू वीर कुंवर सिंह अमर रहे’, ‘भारत माता की जय’ आदि नारेबाजी की. फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. पंडितों ने मंगलाचरण, स्वस्ति वाचन और शंखनाद किया. वहीं युवाओं ने जम कर आतिशबाजी की. इस मौके पर शारदा प्रसाद सिंह, कुणाल सिंह, डॉ प्रणव, सुमन सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, रमण सिंह, श्यामल सिंह, सतपाल सिंह, गुंजन सिंह, जयशंकर ठाकुर, शुभम साह, ध्रुव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
साझी विरासत के प्रतीक हैं वीर कुंवर सिंह : सफाली युवा क्लब की ओर से सोमवार को गोष्ठी हुई. गोष्ठी की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ फारुक अली ने की. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह भारत की साझी विरासत के प्रतीक हैं.
इस माैके पर सबिहा फैज, डॉ रिजवान, डॉ दीपक दिनकर, डॉ मिथिलेश, राजकुमार, गुलअफशॉ परवीन, रौनक परवीन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel