भागलपुर : बबरगंज क्षेत्र की रहने वाली रिंकी कुमारी ने बबरगंज थाना में पति, सास, ससुर व अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की लिए प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत बबरगंज थाना में दर्ज करायी है. पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि उसकी शादी 12 फरवरी 2013 को बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में सबौर आर्य टोला निवासी राजीव साह हुई थी.
शादी के बाद खुशी खुशी सभी लोग उसे ससुराल लेकर गये. जहां कुछ दिनों बाद ही सास रेखा देवी, ससुर आनंदी साह, देवर रामजीवन साह और गोविंद साह, ननद पुष्पा देवी और प्रियंका कुमारी पति राजीव साह ने उससे दहेज में मोटी रकम समेत कीमती गहने, मोटरसाइकिल, रंगीन टीवी, अलमारी की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे. कई दिनों तक प्रताड़ित करने केे बाद भी जब उसने दहेज की मांग को पूरा नहीं किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर धक्का देकर ससुराल से बाहर निकाल दिया. रिंकी देवी ने बताया कि उसके माता-पिता का देहांत पहले ही हो चुका है. वह कहां से अपने ससुराल पक्ष के लोगों की मांग को पूरा कर पायेगी. थानाध्यक्ष आरके रंजन ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

