भागलपुर : सृजन घोटाले में पहली बार शुक्रवार को सीबीआइ की टीम सबौर स्थित सृजन कार्यालय पहुंची. यहां पर सीबीआइ के अधिकारियों ने सृजन की पदाधिकारियों से लंबी पूछताछ की. इस दौरान सबौर प्रखंड कार्यालय के पास खलबली मची रही. जिला प्रशासन ने सृजन कार्यालय में रखे सामान की जब्ती सूची तैयार करने के लिए पदाधिकारियों की एक टीम का गठन बहुत पहले कर दिया था, लेकिन सीबीआइ के पास सृजन का केस चले जाने के कारण जब्ती सूची तैयार करनेवाली टीम बगैर सीबीआइ अधिकारी की उपस्थिति के सूची तैयार करना नहीं चाह रही थी.
शुक्रवार को सीबीआइ के पहुंचने से पहले जिला प्रशासन की टीम पहुंच गयी और सीबीआइ के पहुंचने के बाद जब्ती सूची तैयार करनी शुरू की. सृजन कार्यालय पहुंचे सीबीआइ अधिकारियों ने सृजन की असिस्टेंट मैनेजर सुनीता मिश्रा, ग्रुप मैनेजर उमेश सिंह, सृजन के बैंक काउंटर की पदाधिकारी बिंदु ठाकुर से पूछताछ की. इसके अतिरिक्त भी कुछ महिलाओं से पूछताछ की सूचना है.
उधर, जिला कोषागार की ऑडिट करने का निर्णय महालेखाकार ने लिया है. ऑडिटिंग जल्द ही शुरू हो जायेगी. सृजन मामले में जितनी भी सरकारी राशि की अवैध निकासी हुई है, वह बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक के खातों से जुड़ी है. इस कारण दोनों बैंकों के ग्राहक खाते में राशि की अपडेट जानकारी लेने के लिए बैंक पहुंचने लगे हैं.