10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन कह कर महिला को घर से उठाया, सुबह रेलवे ट्रैक पर मिली क्षत-विक्षत लाश

नवगछिया : भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र निवासी बद्री साह की पत्नी की क्षत-विक्षत लाश रेलवे के दस नंबर गुमटी के पास से बरामद किया गया है. महिला का शव रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच था. शव के तीन टुकड़े हो गये थे. महिला की लाश नग्न थी. लाश के पास […]

नवगछिया : भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र निवासी बद्री साह की पत्नी की क्षत-विक्षत लाश रेलवे के दस नंबर गुमटी के पास से बरामद किया गया है. महिला का शव रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच था. शव के तीन टुकड़े हो गये थे. महिला की लाश नग्न थी. लाश के पास से ही एक लाल रंग की साड़ी बरामद की गयी है. सोमवार को ग्रामीणों ने शव को देखा, तो सूचना रंगरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे रंगरा ओपी के थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

डायन कह कर उठा ले गये थे गांव के लोग

मृतका के पति बद्री साह ने बताया कि रविवार की रात को मकनपुर के हरनाथ चेक निवासी सिकंदर यादव, अरुण शाह, दो महिला और अन्य व्यक्ति उनके घर पर आये. सभी लोगों ने मिल कर उन्हें व उनके परिजनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. बात यह थी कि आरोपितों में से एक व्यक्ति की गाय का बछड़ा मर गया था. सभी मान रहे थे कि पीड़ित की पत्नी ने ही तंत्र-मंत्र कर उसके बछड़े को मार दिया है. सभी आरोपित पीड़ित की पत्नी को डायन मान रहे थे. आरोपितों द्वारा की जा रही मारपीट का जब पीड़ित पति ने विरोध किया, तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया. अपनी जान बचाने के लिए वह मौके से भाग गया. उसके बाद सभी आरोपित पीड़ित की पत्नी को उठा ले गये. इसके बाद सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक लाश की सूचना मिली. पीड़ित ने जब लाश को देखा, तो पता चला कि यह लाश उसकी पत्नी की ही है. बद्री साह को आशंका है कि उसकी पत्नी के साथ आरोपितों ने पहले दुष्कर्म किया, फिर नग्न अवस्था में उसकी पत्नी की हत्या कर दी और घटना को रेल दुर्घटना का शगल देने के लिए लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. हालांकि, पुलिस ने पंचनामे में मृत्यु का कारण रेल दुर्घटना बताया है. लेकिन, महिला की लाश नग्न होने के कारण इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इधर, रंगरा ओपी के थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने बताया कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें