रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मंगलवार को विभिन्न आरोपों के तहत 10 लोगों को पकड़ कर पोस्ट पर ले गये. आरपीएफ ने बताया कि स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के आरोप में पकड़े गये सात लोगों से जुर्माना वसूल कर उन्हें कॉमर्शियल विभाग से फाइन कराने के बाद छोड़ दिया गया. दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत रूप से सफर कर रहे दो व्यक्तियों व एक अवैध हॉकर को पहचान सत्यापित करने के बाद पीआर बॉन्ड पर रिहा किया गया.उन्हें आगामी तिथि पर रेलवे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. आरपीएफ ने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अभियान आगे जारी रहेगा.
150 चिह्नित लोगों पर कार्रवाई की अनुशंसा
सुलतानगंज. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बाथ थाना पुलिस लगातार सक्रिय है. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च, रेड और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक 150 लोगों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूची तैयार की गयी है, जो चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर सकते हैं. शेष चिन्हित लोगों पर भी जल्द कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. पुलिस पूरी सख्ती से काम कर रही है ताकि चुनाव के दौरान शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण का वातावरण बना रहे.खेत से पेड़ हटाने पर मांगी रंगदारी, जान से मारने की धमकी
सुलतानगंज. मिरहट्टी गांव में एक किसान ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज जमीन पर एक बबूल का पेड़ गिर गया, जिससे खेत की जोत-आबाद करने में दिक्कत हो रही थी. जब उसने पेड़ को हटाने की कोशिश की, तो गांव के ही एक व्यक्ति ने एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. आरोपित ने कहा कि बिना अनुमति पेड़ हटाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने सुलतानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. मामले की सच्चाई की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

