37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर में स्कूली बच्चों से भरा टेंपो हुआ दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन छात्र हुए घायल, दो की हालत नाजुक

कैंप जेल के पास सुबह में स्कूल जाने के क्रम में स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को जीरोमाइल की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. घटना में आधा दर्जन छात्र घायल हो गए. घायलों को जेएलएनएमसीएच अस्पताल (JLNMCH Hospital) में भर्ती कराया गया है.

भागलपुर में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. कुछ दिन पहले नवगछिया में स्कूली बच्चों के निजी ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर में दर्जनों बच्चे घायल हुए थे, आज भागलपुर के कैंप जेल के पास अनियंत्रित ट्रक और स्कूली बच्चों के भरे ऑटो की जोरदार टक्कर से कई बच्चे फिर सड़क हादसा में घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में लगभग आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए.

दो बच्चे की हालत गंभीर

दरअसल, कैंप जेल के पास सुबह में स्कूल जाने के क्रम में स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को जीरोमाइल की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें माउंट एसीसी स्कूल के लगभग आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. घायलों का इलाज भागलपुर के जेएलएनएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. वहीं दो बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य बच्चे जो मामूली रूप से चोटिल हुए थे. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

सड़क हादसे में हर माह औसतन 25 मौतें हो रही

गौरतलब है कि भागलपुर में सड़क दुर्घटना (Road Accident bhagalpur) की रफ्तार कम नहीं हो रही है. सरकारी आंकड़ों की मानें को जिले में हर माह औसतन 25 मौतें हो रही हैं. पिछले छह माह में भागलपुर और नवगछिया पुलिस जिले में 147 मौतें सड़क दुर्घटना में हो चुकी हैं. जबकि 162 लोग घायल हुए हैं. 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिले में सड़क दुर्घटना की 203 घटनाएं घटी हैं। भागलपुर पुलिस जिले में 117 और नवगछिया पुलिस जिले में 86 से भी अधिक सड़क दुर्घटनाएं घटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें