14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar crime: लूट व डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह का भागलपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

भागलपुर पुलिस ने लूट-छिनतई जैसे अपराध को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार किये जाने के बाद पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने लूटपाट के दौरान छीने गए बाइक, मोबाइल सहित कई अन्य सामानों की बरामदगी भी की है.

भागलपुर पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व लूट-छिनतई जैसे अपराध को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार किये जाने के बाद पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. मामले में पुलिस ने विगत डेढ़ माह में एक दर्जन से अधिक अपराध को अंजाम देने वाले अंतर जिला गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एक तरफ जहां उसके गिरोह के सदस्यों के बारे में पुलिस को विस्तृत जानकारी दी है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस लूट या छीने गये बाइक, मोबाइल सहित कई अन्य सामानों की बरामदगी की गयी है.

एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

इधर, पुलिस ने घटना में शामिल अन्य अज्ञात अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. एसएसपी के निर्देश पर अंतर जिला छापेमारी दल का गठन किया गया है. इसमें भागलपुर सहित बांका, मुंगेर, नवगछिया व खगड़िया पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है. पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देने के लिये डीएसपी विधि व्यवस्था ने कोतवाली थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

लूट के माल को किया गया बरामद

डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि विगत दिनों भागलपुर के शहरी, विधि व्यवस्था अनुमंडल सहित बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र में कई लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य अमरपुर स्थित महोता पैदापुर निवासी ऋषि राज शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार युवक ने अपने स्वीकारोक्ति बयान शाहकुंड में एक ही रात दो, मधुसूदनपुर में एक, अमरपुर में और कई अन्य जगहों पर अपने गिरोह के सदस्यों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसकी निशानदेही पर कई सामानों को भी बरामद किया गया था. उक्त मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गिरोह के सरगना सुलतानगंज तिलकपुर निवासी लवली शर्मा को भी गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर लूटी गयी मोटरसाइकिल सहित कई मोबाइल फोन व अन्य सामानों की बरामदगी हुई.

विभिन्न जिले के लोग गिरोह में थे शामिल

पुलिस ने बताया कि गिरोह में बांका, मुंगेर, नवगछिया और खगड़िया के लोग शामिल हैं. गिरोह के सदस्य बीते डेढ़ माह में एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. डीएसपी विधि व्यवस्था ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर उक्त गिरोह का पर्दाफाश कर लोगों की गिरफ्तारी और सामानों की बरामदगी के लिये विशेष टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है. टीम को अलग अलग हिस्सों में बांट कर बांका, मुंगेर, खगड़िया और नवगछिया भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें