34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Train: भागलपुर-पटना रूट की ये ट्रेनें बीच सफर से ही लौटेंगी, गुरुवार को सफर करने वाले यात्री ध्यान दें

भागलपुर-पटना रेल लाइन पर दो दिनों तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. बुधवार और गुरुवार को कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द तो कई ट्रेनें बीच सफर से लौटेंगी. जमालपुर रूट की इन ट्रेनों के बारे में जानकर ही यात्रा करें.

Bihar train News: भागलपुर-पटना रेल लाइन पर बुधवार से दो दिनों के लिए ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त है. इससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट किया गया है. यानी, रास्ते से ट्रेनें लौट जायेंगी.

जमालपुर की पैसेंजर ट्रेनें

ट्रेन नंबर 03459 भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर एवं ट्रेन नंबर 05510 जमालपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन बुधवार को रद्द रही. वहीं गुरुवार को जमालपुर की ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेट की गयी है. दरअसल, फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए जमालपुर मेन लाइन पर बुधवार व गुरुवार को रात 9.00 बजे से 01:30 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है.

भागलपुर से चलेगी कविगुरु एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 13015 हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस (बुधवार को शुरू होने वाली यात्रा) का भागलपुर में आखिरी स्टॉपेज तय किया गया. ट्रेन नंबर 13016 जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (गुरुवार को शुरू होने वाली यात्रा) को भागलपुर से चलायी जायेगी.गुरुवार को ये पैसेंजर ट्रेनें, जमालपुर से नहीं चलेगी. भागलपुर व सुल्तानगंज से आज यात्रा कर सकेंगे.

Also Read: राजद MLC का साइको किलर बेटा भागलपुर जेल के T सेल में रहेगा, पिता के हत्यारे को चुन-चुनकर मार चुका है अविनाश
सुलतानगंज से चलेगी जमालपुर-देवघर पैसेंजर

ट्रेन नंबर 03633 देवघर-जमालपुर पैसेंजर (बुधवार को शुरू होने वाली यात्रा) सुल्तानगंज में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी. ट्रेन नंबर 03634 जमालपुर-देवघर पैसेंजर (गुरुवार को शुरू होने वाली यात्रा) सुल्तानगंज से चलायी जायेगी.

ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जा रहा.

ट्रेन नंबर 13031 हावड़ा-गया एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस एवं ट्रेन नंबर 13415 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस (बुधवार को शुरू होने वाली सभी यात्रा) मार्ग में साहिबगंज और सुल्तानगंज स्टेशनों के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस (गुरुवार को जमालपुर आने वाली) को किऊल और दशरथपुर के बीच रास्ते में 40 मिनट तक नियंत्रित किया जायेगा.

भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस

भागलपुर से गुरुवार को चलने वाली ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी. दरअसल, वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण-गोल्डेनगंज के बीच लिमेटेड हाइट सब-वे ( एलएचएस) कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. इससे संबंधित हाजीपुर रेलवे ने सोमवार को नोटिफिकेशन भी कर दिया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें