लौरिया. स्थानीय पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान मठिया गांव निवासी श्यामजी यादव के पुत्र बिट्टू कुमार यादव के रूप में हुई है.
थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर युवक की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. पूछताछ में युवक हथियार का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामदगी के आधार पर अभियुक्त बिट्टू कुमार यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजते हुए न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

