मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दो बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में दोपहिया सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महिला किसी से लिफ्ट लेकर खलवा पट्टी से बांसी की ओर जा रही थीं. तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन के कारण संतुलन बिगड़ गया. वाहन से बचने के प्रयास में महिला सड़क पर गिर पड़ीं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिला परिषद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मृतका मधुबनी सीएलएफ की अध्यक्ष थी तथा बंशी टोला की रहने वाली थीं दुर्घटना के बाद काफी देर तक शव सड़क पर पड़ा रहा.हालात को देखते हुए प्रतिनिधि ने अपने निजी वाहन से शव को स्थानीय पीएचसी दहवा पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि की. थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्वजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हो चुका है. अज्ञात वाहन की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

