17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: अस्पताल में महिला की मौत, पीड़ित के परिजनों ने दो युवकों को बनाया बंधक

नगर के नंदपुर खोड़ी के ढाला समीप बिनु सर्जिकेयर में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर उसके स्वजनो ने जमकर उत्पात मचाया.

नरकटियागंज .नगर के नंदपुर खोड़ी के ढाला समीप बिनु सर्जिकेयर में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर उसके स्वजनो ने जमकर उत्पात मचाया. अस्पताल में तोड़ फोड़ किया और कुर्सिया और फर्नीचर सड़क पर फेंककर आवागमन को कुछ देर के लिए बाधित कर दिया. अस्पताल में अफरा तफरी मची रही. मरीजो में भगदड़ मच गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया. वही आक्रोशित परिजनों ने घटनास्थल पर वीडियो बना रहे दो युवकों को अस्पताल का स्टाफ समझ कर वाहन में बिठा लिया और पांच घंटे तक अन्यत्र ले जाकर अपने कब्जे में रखा. युवकों के साथ बदसलूकी भी की गयी.

जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर को रामनगर थाने के बेली बेलवा गांव निवासी मंटु यादव की पत्नी सोनम कुमारी 22 को प्रसव के लिए बिनु सर्जिकेयर अस्पताल में भर्ति कराया. वह अपने मायके शिकारपुर थाने के सितापुर बलुआ गांव से अपने मायके वालों के साथ आयी थी. शुक्रवार को उसका सिजेरियन बच्चा पैदा हुआ. लेकिन सोनम की हालत बिगड़ने लगी. शनिवार की सुबह उसे अन्यत्र दिखाने के लिए डाक्टरों से कहने पर वे लोग नियंत्रण में होने की बात बताते हुए उसे रोक दिए. जब हालत और खराब हुई तो बेतिया में ही अपने दूसरे अस्पताल में यहां के चिकित्सको ने भेज दिया. लेकिन वहां पहुंचते ही महिला की मौँत हो गयी. उसकी शादी बीते 25 नवबंर 24 को मंटु यादव से हुई थी. जैसे ही उसके मौत की खबर उसके मायके वालो को लगी दर्जना की संख्या में महिला पुरूष पहुंचे और आक्रोश जताते हुए तोड़-फोड़ शुरू कर दिये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह सदल बल घटना स्थल पहुंचे और शव रख कर प्रदर्शन कर रहे परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया. साथ ही बंधक बनाकर रखे गए दो युवकों मनोज कुमार और आजाद कुमार को सकुशल मुक्त कराया. दोनों को चमुआ के एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया था. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मामला शांत करा लिया गया है. बंधक बनाये गए युवकों को मुक्त करा लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel