बेतिया. अपराधियों ने नगर के किला मोहल्ला निवासी रेणुका श्रीवास्तव के बैंक खाता से चार बार में 64 हजार रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर लिया है. रेणुका श्रीवास्तव जमादार टोला में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. मामले में उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिए आवेदन में शिक्षिका ने बताया है कि हजारीमल धर्मशाला स्थित भारतीय स्टेट बैंक में उनका खाता है. इसी खाते में उनका वेतन का पैसा आता है. विगत तीन मार्च को चार बार में अपराधियों ने उनके बैंक खाता से 64 हजार रुपये का निकासी कर लिया. बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर रुपये निकासी का मैसेज आने के बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई, तब उन्होंने खाता को बंद कराया. शिक्षिका ने पुलिस से बताया है कि अवैध निकासी से पहले वे एटीएम कार्ड से 15 हजार रुपये की निकासी की थी. उसी समय किसी ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेणुका श्रीवास्तव के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है