नरकटियागंज. शराब पीकर उत्पात मचाने वाले लोगों पर तुरंत एक्शन हो रहा है. खासकर शिकारपुर थाना क्षेत्र के वैसे माता, पिता, और पत्नी पुत्र अब पुलिस का सहारा लेकर शराबियों को जेल की हवा खिला रहे हैं. एक ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के ठठवा गांव में देखने को मिला है. ठठवा गांव निवासी कमरूल खातून ने अपने शराबी पति नूरमोहम्मद के शराब पीने के विरूद्ध खड़ी हुई है, बल्कि पुलिस का सहारा लेकर उसे जेल भी भिजवा दिया. दरअसल बुधवार को नशे में धुत नूरमोहम्मद घर पहुंचा और अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ पत्नी को मारने पीटने लगा. पत्नी ने विरोध किया और 112 पुलिस और थानाध्यक्ष को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और नूरमोहम्मद को हंगामा करते रंगे हाथ पकड़ लिया. जब उसकी ब्रेथ एनलाईजर मशीन से जांच की गयी तो पुलिस वालो के होश उड़ गए. उसने हद से ज्यादा शराब पी ली थी. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि आरोपित की पत्नी के शिकायत पर शराबी पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें की पुलिस की सक्रियता से शराब पीकर उत्पात मचाने वालों में भारी कमी आई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

